नई दिल्ली: Neha Sharma: एक्ट्रेस नेहा शर्मा जल्द ही अक्षय ओबेरॉय के साथ 'इल्लीगल' के तीसरे सीजन में नजर आएंगी. उन्होंने कहा कि वह ऐसे कई लोगों को जानती हैं, जो बीच की राय रखते हैं, लेकिन उनके माता-पिता ने उन्हें इस तरह से बड़ा किया कि वह चीजों के बुरे और अच्छे की पहचान कर सकती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निहारिका का दिखेगा नया रूप


सीजन-3 के बारे में बोलते हुए नेहा ने कहा, 'इस सीजन में निहारिका एक नए रूप में नजर आएंगी. बेशक, आपको अभी भी पुरानी निहारिका की झलक दिखेगी, लेकिन, अब जब उन्होंने पुनीत के साथ अपनी खुद की कंपनी बनाई है, तो वह बदल गई हैं. 'हम उनमें और जेजे (जनार्दन जेटली) के बीच कुछ ऐसी चीजें देखते हैं, जो दोनों में एक जैसी हैं. दोनों के लक्ष्य बदल गए हैं. वह इस सीजन में कई दिलचस्प मामले उठाती है, जो सभी वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित हैं.'


किस तरह के माहौल में पली-बढ़ी एक्ट्रेस 


एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं ऐसे माहौल में पली-बढ़ी हूं, जिन्होंने मेरी अच्छे और बुरे की पहचान को बढ़ाया है. मैं ऐसे कई लोगों को जानती हूं, जो बीच की राय रखते हैं, लेकिन, मेरे माता-पिता ने मुझे इस तरह बड़ा किया कि मैं चीजों को या तो अच्छा या फिर बुरे के रूप में पहचान सकती हूं.


हाल ही में जारी हुआ था ट्रेलर 


'मैं इस सीजन में निहारिका से खुद को जोड़ नहीं पा रही हूं, क्योंकि वह बहुत बार ऐसे जोन में चली जाती है, जिनकी बीच की राय है. हालांकि, मैं निहारिका के कैरेक्टर के लिए हमारे लेखकों और निर्देशक की मंशा को समझती हूं और इसे जरुरी मानती हूं. कोर्टरूम ड्रामा सीरीज ने हाल ही में अपना ट्रेलर जारी किया. नेहा एक महत्वाकांक्षी वकील निहारिका की भूमिका निभाती हैं, जिसने हाल में अपनी खुद की फर्म खोली है. उसका लक्ष्य दिल्ली में सबसे अच्छा वकील बनना है. 'इल्लीगल 3' 29 मई से जियो सिनेमा प्रीमियम पर रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें-  Dedh Bigha Zameen trailer out: बहन की शादी के लिए कानून-व्यवस्था से लड़ेंगे प्रतिक गांधी, मेकर्स ने जारी किया ट्रेलर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप