Dedh Bigha Zameen trailer out: बहन की शादी के लिए कानून-व्यवस्था से लड़ेंगे प्रतिक गांधी, मेकर्स ने जारी किया ट्रेलर

Dedh Bigha Zameen Trailer out: प्रतिक गांधी और खुशाली कुमार स्टारर फिल्म डेढ़ बीघा जमीन का ट्रेलर मेकर्स ने जारी कर दिया है. ट्रेलर में बहन की शादी के लिए भाई के जिए संघर्ष की कहानी को उजागर किया गया है.  

Written by - Anu Singh | Last Updated : May 23, 2024, 07:48 PM IST
    • प्रतीक गांधी की 'डेढ़ बीघा जमीन' का ट्रेलर जारी
    • खुशाली कुमार के साथ प्रतिक गांधी दिखाएंगे नई कहानी
Dedh Bigha Zameen trailer out: बहन की शादी के लिए कानून-व्यवस्था से लड़ेंगे प्रतिक गांधी, मेकर्स ने जारी किया ट्रेलर

नई दिल्ली: Dedh Bigha Zameen trailer out: प्रतीक गांधी को आखिरी बार 'मडगांव एक्सप्रेस' में देखा गया था. अब एक्टर एक नई कहानी के साथ दर्शकों के सामने आने वाले हैं. मेकर्स ने उनकी नई फिल्म डेढ़ बीघा जमीन का ट्रेलर जारी कर दिया है. ट्रेलर को देखकर उम्मीद की जा रही है कि फिल्म एक ऐसे मुद्दे में रौशनी डालने जा रही है जो काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है. 

ट्रेंडिंग न्यूज़