Prabhu Deva Birthday: भारत के माइकल जैक्सन हैं प्रभु देवा, इस हसीना की वजह से कोरियोग्रफर की लाइफ में आया था तूफान
Prabhu Deva Birthday: प्रभु देवा ने अपनी यूनिक डांस स्टाइल से दुनियाभर में ऊंचा मुकाम हासिल किया है. फैंस उनके डांस के दीवाने हैं. उन्हें भारत का माइकल जैक्सन कहा जाता है. तो चलिए आज उके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी कुछ खास बातें.
नई दिल्ली:Prabhu Deva Birthday: मनोरंजन जगत में अपने डांस से खास पहचान बनाने मशहूर कोरियोग्राफर प्रभु देवा अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रभु का जन्म 3 अप्रैल 1973 को मैसूर में हुआ था. डांस के अलावा उन्होंने कई फिल्मों का डायरेक्शन और उनमें एक्टिंग भी की हैं. हालांकि उन्हें खास तौर पर डांस के लिए दुनियाभर में जाना जाता है.
पिता की वहज से हासिल किया मुकाम
प्रभु देवा के लिए इस चमकती दुनिया में अलग मुकाम हासिल कर पाना इतना आसान नहीं था. प्रभु ने काफी कम छोटी उम्र से ही कोरियोग्रफर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था. उन्हें इस सफलता तक पहुंचाने उनके पिता का अहम रोल रहा है. पिता की वजह से ही प्रभु को भारत का माइकल जैक्सन कहा जाने लगा.
रियल लाइफ से खूब बटोरी सुर्खियां
रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ के कारण भी प्रभु देवा खूब सुर्खियों में छाए रहे. एक्ट्रेस का नाम कई हसिनाओं के साथ जुड़ा. इस लिस्ट में नयनतारा का नाम भी शामिल है. जी हां, नयनतारा के साथ प्रभु के अफेयर के किस्से आज भी लोगों के जुबान पर रहते हैं. कहा जाता है कि नयनतारा ने डांसर से शादी करने के लिए सारी हदें पार कर दी थीं.
एक्ट्रेस ने प्रभु देवा की बीवी को दे दिया था ये ऑफर
प्रभु देवा को पाने के लिए नयनतारा ने हर हद पार कर दी थी. कहा तो ये भी जाता है कि नयनतारा प्यार में इस कदर पागल थीं कि उन्हें कुछ सूझ ही नहीं रहा था. अफवाहें ऐसी भी रही हैं कि प्रभुदेवा से शादी के लिए एक्ट्रेस ने उनकी पत्नी को घूस देने की भी कोशिश की थी. नयनतारा ने डायरेक्टर से शादी के लिए उनकी पत्नी लता को 3 करोड़ रुपए, कुछ सोने के सिक्के और 85 लाख का नेकलेस गिफ्ट किया था, ताकि वह उनसे दूर हो जाए, और प्रभु दूसरी शादी कर सकें.
ये भी पढ़ें- Ajay Devgn Birthday: इस वजह से अवॉर्ड शोज से अजय देवगन को है चिढ़, कभी शामिल नहीं होते एक्टर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.