नई दिल्ली: साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. उन्होंने अपने लंबे फिल्मी करियर में कई शानदार किरदारों को बहुत खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है. वहीं, वह अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. अब सिद्धार्थ ने बताया है कि साउथ फिल्मों के सितारे क्यों शराब, पान मसाला और धुम्रपान जैसी चीजों का प्रमोशन नहीं करते. उनके इस खुलासे ने कई लोगों को हैरान भी कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सालों पहले बना था नियम


सिद्धार्थ हाल ही में एक इंटरव्यू में दिग्गज एक्टर कमल हासन के साथ जुड़े. इस दौरान सिद्धार्थ ने कमल हासन और रजनीकांत की काफी तारीफें कीं. उन्होंने कहा, 'हमें हमारे दिग्गजों पर बहुत गर्व है. उन्होंने हमेशा हमें सही रास्ता दिखाया है. उदाहरण के तौर पर हम देखे तो रजनी सर और कमल सर ने सालों पर एक फैसला लिया था कि वह कभी शराब, धुम्रपान और पान मसाला जैसी चीजों को प्रमोट नहीं करेंगे. आज तक वह अपने इस फैसले पर डटे हुए हैं.'


पहले ही सेट कर लिया था रूल


सिद्धार्थ ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'अगर उन्होंने उस समय इन चीजों का ऐड कर लिया होता तो बाकी स्टार्स भी करते, लेकिन साउथ के एक्टर्स इन चीचों का प्रमोशन करने से इसलिए ही कतराते है, क्योंकि कमल सर और रजनी सर ये रूल पहले ही सेट कर चुके हैं.'


कमल हासन ने बताई ये बात


सिद्धार्थ के बाद कमल हासन ने कहा, 'हम जब 20-30 साल के थे तब हमने ये नियम बना दिया था कि हम एक दूसरे पर कभी कमेंट्स नहीं करेंगे. अब जब भी मैं कुछ नया करता हूं तो रजनीकांत वहां जरूर आते हैं और जब वो कुछ करते हैं मैं भी उनके साथ मौजूद रहता हूं.'


इस फिल्म में दिखेंगे सिद्धार्थ


दूसरी ओर सिद्धार्थ के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर इन दिनों 'इंडियन 2' टाइटल से बन रही अगली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में एक बार फिर कमल हासन अपने अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं. बता दें यह फिल्म 28 साल पहले रिलीज हुई 'इंडियन' की सीक्वल है, जो 12 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.


ये भी पढ़ें- पैपराजी के सामने क्यों हाथ जोड़ लेते हैं रितेश-जेनेलिया के बेटे? एक्टर ने अब बताई वजह


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.