नई दिल्ली: छोटे पर्दे का सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में हुआ है. वहीं, शो नजर आ रहे एक से एक बेहतरीन कंटेस्टेंट्स ने दर्शकों का खूब दिल जीता है. खासतौर पर शो में दिखाई दे रहे कंटेस्टेंट और उत्तराखंड के रहने वाले पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने अपनी जादुई आवाज से घर-घर में एक खास लोकप्रियता हासिल कर ली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपनी हर कला से दिलों पर राज करते हैं पवनदीप


पवनदीप ने ना सिर्फ अपनी आवाज से लोगों के दिलों में जगह बनाई है, बल्कि हर म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाने की भी उनकी कला ने सभी को हैरान किया है. आज पवनदीप के चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी हो चुकी है. लोग उनके बारे में हर बात को जानने के लिए बेताब रहते हैं.


ये भी पढ़ें- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम करण मेहरा हुए गिरफ्तार, पत्नी के साथ मारपीट करने का आरोप


पवनदीप ने जीता था ये शो



वैसे, कम ही लोग जानते हैं कि पवनदीप 'इंडियन आइडल' (Indian Idol) का हिस्सा बनने से पहले ही एक रियलिटी शो (Reality Show) के विनर रह चुके हैं. दरअसल, 2015 में पवनदीप राजन को 'द वॉयस इंडिया' (The Voice India) के पहले सीजन में देखा गया था. इस शो में हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiyaa), शान (Singer Shaan), सुनिधि चौहान (Sinidhi Chauhan) और मीका सिंह (Mika Singh) जज के तौर पर दिखे थे. उस समय पवनदीप स्नातक की पढ़ाई कर रहे थे.


खुद को प्रशिक्षित सिंगर नहीं मानते थे पवनदीप


उन दिनों पवनदीप शो के कंटेस्टेंट तो बन गए, लेकिन वह खुद को प्रशिक्षित सिंगर के तौर पर नहीं देखते थे. हालांकि, शो के जजेज उस समय भी उनकी सिंगिंग से बेहद इम्प्रेस रहते थे. उन्होंने जैसे ही ऑडिशन में पवनदीप को पहली बार सुना तभी उन्हें सेलेक्ट कर लिया. शो के कई पड़ावों को पार करते हुए पवनदीप ने जीत का खिताब हासिल किया.


बचपन से म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाते आ रहे हैं पवनदीप



पवनदीप का कहना है कि म्यूजिक उन्हें विरासत में मिला है. उनके परिवार के सदस्यों का संगीत से एक खास लगाव है. सिंगर जब सिर्फ ढ़ाई साल के थे तभी से उन्होंने तबला बजाना शुरू कर दिया था. इसके बाद बचपन से ही वह कई अलग-अलग तरह के वाद्य यंत्र बजाते आए हैं और शायद यही कारण है 'इंडियन आइडल 12' के मंच पर भी पवनदीप ने अपने इस हुनर से भी दिल जीता है.


ये भी पढ़ें- इरफान खान को फिर याद कर भावुक हुए बाबिल, तस्वीरों के साथ इस अधूरी इच्छा का किया खुलासा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.