नई दिल्ली Indian Idol 13 Winner: छोटे पर्दे के चर्चित सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 के विनर की घोषणा हो गई है. 9 महीने के लंबे इंतजार के बाद इंडियन आइडल 13 को अपना विनर मिल गया है.  शो में कई कंटेस्टेंट्स ने अपनी खूबसूरत और शानदार आवाज से न केवल जज बल्कि जनता का भी दिल जीता है. वहीं ट्रॉफी अयोध्या के ऋषि सिंह ने अपने नाम की है. ट्रॉफी के साथ ऋषि को 25 लाख रुपये का चेक भी मिला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडियन आइडल 13 विनर 



अयोध्या के ऋषि सिंह इंडियन आइडल 13 के विनर हैं. सोनी टीवी ने ट्रॉफी के साथ उन्हें 25 लाख रुपये का चेक दिया है. 9 महीने के लंबे इंतजार के बाद ऋषि सिंह ने इंडियन आइडल 13 की ट्रॉफी अपने नाम की है.


अब्बास मस्तान ने दिया ये ऑफर 
ऋषि सिंह अपनी आवाज से शो में आए तमाम गेस्ट को दीवाना बना चुके हैं. हालही में शो में पॉपुलर फिल्ममेकर अब्बास मस्तान बतौर गेस्ट के तौर पर नजर आए थे. उन्होंने ने भी ऋषि सिंह की आवाज की तारीफ करते हुए उन्हें एक्टिंग का ऑफर दिया है.  


टॉप 5 फाइनलिस्ट को छोड़ा पीछे 
इंडियन आइडल 13 में ऋषि सिंह ने टॉप 5 फाइनलिस्ट को पीछे छोड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम की है. फाइनलिस्ट में अयोध्या के ऋषि सिंह के साथ गुजरात के शिवम् शाह, बंगाल से बिदीप्ता चक्रवर्ती,देबस्मिता रॉय,  जम्मू के चिराग कोतवाल और सोनाक्षी कर का नाम शामिल थे. इन सभी कंटेस्टेंट्स को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. 


ऋषि की तारीफ कर चुके हैं जजेस 
इंडियन आइडल 13 को सिंगर आदित्य नारायण होस्ट करते हैं. नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी शो जज करती हैं. कुछ शो के बाद शो में नेहा नजर नईं आईं थी. शो में बतौर गेस्ट कई बड़े स्टार्स नजर आ चुके हैं. 


अयोध्या के हैं ऋषि 
ऋषि सिंह अयोध्या के रहने वाले हैं. मीडिया में उन्होंने कहा है कि वह अपने आपको सौभाग्यशाली मानते हैं  है कि उनकी जन्मभूमि अयोध्या है. 


इसे भी पढ़ें:  'अनुपमा' हो चुकी हैं बॉडी शेमिंग का शिकार, रूपाली गांगुली ने कहा- लोग बुलाते थे 'आंटी' और 'मोटी' 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.