नई दिल्ली: सिंगिग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' (Indian Idol) को लेकर पिछले कुछ समय से काफी विवाद छिड़ा हुआ है, जो अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. शो में जहां एक ओर सभी कंटेस्टेंट्स अपनी जादुई आवाज से सभी को दीवाना बने रहे हैं, वहीं कई बार शो के मेकर्स की ऐसी हरकतें सामने आ जाती है, जिसकी वजह से उन्हें दर्शकों की आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ता है. अब इस शो लेकर मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) ने भी हैरान करने वाला खुलासा कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुनिधि चौहान के खुलासे ने किया हैरान



सुनिधि चौहान ने हाल ही में शो के विवादों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उनसे भी शो के कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने के लिए कहा गया था. सुनिधि ने कहा, 'सबकी तारीफ करने के लिए तो नहीं कहा गया, लेकिन हां तारीफ करने के लिए कहा था. मैंने उनकी ये बात नहीं मानी तो मुझे शो से ही अलग होना पड़ गया.' आपको बता दें कि सुनिधि को 'इंडियन आइडल 5' और 6 सीजन की जज के तौर पर देखा गया था.


ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट हुई लीक, रिया चक्रवर्ती सहित ये सितारे बनेंगे शो का हिस्सा!


कंटेस्टेंट्स का होता है नुकसान


सुनिधि ने आगे कहा, 'हमने कभी शो के जजेज नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), विशाल ददलानी (Vishal dadlani) और हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiyaa) को कभी कंटेस्टेंट को ठीक करते नहीं देखा गया. हमें अमित कुमार वाले इंटरव्यू को नहीं भूलना चाहिए था. उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि उन्हें शो के कंटेस्टेंट्स की तारीफें करने का ही निर्देश दिया गया था.'


कंटेस्टेंट्स को होता है नुकसान


सुनिधि आगे कहती है, "मुझे ऐसा लगता है कि ये सब सिर्फ दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए ही किया जाता है. शायद दर्शकों को बांधे रखने में ये काम कर जाता होगा, लेकिन इसकी वजह से कंटेस्टेंट्स का नुकसान होता है. उन्हें रातों-रात पहचान मिल जाती है और इससे उनके अच्छा प्रदर्शन करने की भूख भी कम हो जाती है."


अमित कुमार (Amit Kumar) ने किया था खुलासा



गौरतलब है कि कुछ समय पहले किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड में उनके बेटे अमित कुमार को गेस्ट जज के तौर पर आमंत्रित किया गया था. शो में उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स की तारीफ की. हालांकि, बाद उन्होंने बताया कि शो के मेकर्स ने उनसे ऐसा करने के लिए कहा था. इसके बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया था.


ये भी पढ़ें- प्लेन दुर्घटना में 'टार्जन' फेम जो लारा की मौत, अब भी जारी है तलाश


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.