नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) के निधन को 29 अप्रैल को एक साल होने वाला है. आज भी इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल होता है कि वह हमारे बीच नहीं हैं. इरफान की खूबसूरत हमेशा हमारे साथ रहेंगी. इरफान खान की पहली बरसी पर पिता को याद करते हुए अब उनके बेटे बाबिल (Babil) ने ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाबिल को याद आए आखिरी पल


हाल ही में बाबिल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता इरफान ने मरने से कुछ दिन पहले ही उन्हें कह दिया था कि "मैं मरने वाला हूं." बाबिल ने इरफान के साथ अपने आखिरी पलों को याद करते हुए कहा कि 'पापा के आखिरी शब्द थे "मैं मरने वाला हूं."


ये भी पढ़ें- प्रतीक बब्बर का यह टैटू देख नम हो जाएंगी आंखे, स्मिता पाटिल की यादें हुईं ताजा


बाबिल से इरफान ने कही थी ये बात



मरने से 2-3 दिन पहले ही वह हॉस्पिटल में भर्ती हो गए थे. वह अपना होश खोने लगे थे.' बाबिल ने कहा, "मैं उनसे मिलने के लिए हॉस्पिटल गया था. उन्होंने मुझे देखा और मुस्कुरा दिए. उन्होंने कहा, "मैं मरने वाला हूं." मैंने उन्हें जवाब दिया कि आपको कुछ नहीं होगा. इस बात पर वह फिर मुस्कुराए और सो गए."


गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे इरफान


बता दें कि इरफान खान पिछले 2 सालों से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे. निधन से कुछ दिन पहले ही उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने हमेशा के लिए अपनी आंखे मूंद ली.


ये भी पढ़ें- अनुपमा की होने वाली है मौत, क्या यहीं खत्म हो जाएगा सफर?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.