इरफान खान को फिर याद कर भावुक हुए बाबिल, तस्वीरों के साथ इस अधूरी इच्छा का किया खुलासा
इरफान खान के निधन को एक साल से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है. आज भी उनसे जुड़ी यादें उनके चाहने वालों के दिलों में ताजा है. वहीं इरफान के बेटे बाबिल खान भी अक्सर उनकी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) एक साल बाद भी पिता को खोने से गम से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. वह अक्सर पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते रहते हैं. अब एक बार फिर से उन्होंने इरफान से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए उनकी एक अधुरी ख्वाहिश का भी खुलासा कर दिया है.
इरफान की थी ये ख्वाहिश
इसमें बाबिल ने बताया है इरफान उनसे पूछा करते थे कि क्या वह उन्हें अपने बाल काटने देंगे. बाबिल ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें वह बाल हेयर कट लेते हुए दिख रहे हैं. यह फोटो इरफान के निधन से कुछ दिन पहले 15 अप्रैल 2020 को क्लिक की गई थी.
ये भी पढ़ें- रुपाली गांगुली ऐसे बनीं 'अनुपमा', ऑडिशन में ही जीत लिया था दिल
इमोशनल हुए बाबिल
अब बाबिल ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'बहुत उम्मीद के साथ बाबा मुझसे पूछा करते थे क्या मैं उन्हें अपने बाल काटने दूंगा! लेकिन तब मैं टीनऐज था. काश अब वो मेरे पास होते! खैर कुछ दिनों बाद मैं विश्वविद्यालय से लौटा तो बाबा ने फैसला किया अयान और मम्मा मेरा सिर मुंडवा देंगे.'
फिर आई इरफान की याद
बाबिल ने इसके साथ इरफान के नाम के आगे एक कैमरे का इमोज बनाया है. जिसका अर्थ है कि ये तस्वीरें इरफान ने क्लिक की थीं. अब बाबिल का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस भी एक बार फिर से इरफान को याद कर काफी भावुक होने लगे हैं. बता दें इरफान खान 29 अप्रैल 2020 को हमेशा के लिए इस दुनिया से रुखस्त हो गए थे.
इस फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं बाबिल
गौरतलब है कि बाबिल भी अब अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. उन्हें जल्द ही नेटफ्लिक्स की फिल्म 'Qala' से डेब्यू कर रहे है. इस फिल्म निर्माण बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा द्वारा किया जा रहा है. इस फिल्म का एक शॉर्ट वीडियो भी जारी हो चुका है. इसमें बाबिल के साथ तृप्ति डिमरी भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम करण मेहरा हुए गिरफ्तार, पत्नी के साथ मारपीट करने का आरोप
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.