नई दिल्ली: स्टैंडअप कॉमेडियन और बॉलीवुड एक्ट्रेस भारती सिंह (Bharti Singh) हमेशा ही अपनी बातों और अपनी हरकतों से सभी के चेहरों पर मुस्कान ले आती हैं. लोगों को हंसा-हंसाकर लोट पोट कर देने वाली कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं.उन्होंने अपनी शानदार कॉमेडी से करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है. भारती अपने मजेदार पंच से लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या सच में प्रेग्नेंट हैं भारती?


अब खबर आ रही है कि भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) जल्द ही माता-पिता बन सकते हैं. अलगे साल तक उनके घर में किलकारियां गूंजने वाली हैं. रिपोर्ट्स की माने तो भारती प्रेग्नेंट हैं. दोनों के एक करीबी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि भारती प्रेग्नेंट हैं.


ये भी पढे़ं- 35 की उम्र में हुमा कुरैशी ने दिखाया इतना बोल्ड अवतार, डीपनेक गाउन में ढा रही हैं कहर


2022 तक उनके घर में किलकारियां गूंजेंगी 


इतना ही नहीं, रिपोट्स की मानें तो भारती ने अभी कपिल शर्मा शो से भी कुछ दिन का ब्रेक ले रखा है, लेकिन वह जल्द ही शो में वापसी करेंगी. साल 2022 तक उनके घर में किलकारियां गूंजने वाली है. हालांकि कपल ने अभी तक इस खबर को कंफर्म नहीं किया है. वहीं, जब भारती से इस गुड न्यूज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ना ही इस खबर को हां कहा और ना ही ना. 


भारती ने अभी तक नहीं किया कंफर्म 


उन्होंने कहा, 'मैं अभी कुछ भी कंफर्म नहीं कर रही हूं. लेकिन जब सही समय आएगा तो मैं इसके बारे में खुलकर बात करुंगी. इसे छुपाया तो नहीं जा सकता है तो जब मैं इसके बारे में बताउंगी तो पब्लिकिली बताउंगी'. वैसे बता दें कि भारती पहले भी ये बता चुकी है कि वह और हर्ष बेबी प्लान कर रहे हैं. अब अगर ये खबर सच होती है तो भारती और हर्ष अगले साल पहली बार माता-पिता बन जाएंगे.


ये भी पढे़ं- इन फिल्मों को मिली IMDb पर बेहतरीन रैंकिग, कहीं आपने तो नहीं की मिस?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.