नई दिल्ली: साल 2021 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. इस साल कई मूवीज और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, जिन्हें दर्शकों से खूब प्यार मिला. अब 'इंटरनेट मूवी डेटाबेस' यानी आईएमबीडी 2021 की टॉप फिल्में और वेब सीरीज की लिस्ट सामने आ चुकी है.
विवादों से घिरी 'जय भीम' ने तोड़ा रिकॉर्ड
तमाम विवादों से घिरने और आलोचनाओं की मार झेलने के बावजूद तमिल फिल्म 'जय भीम' दर्शक के बीच में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई है. अब 'जय भीम' ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है जिसे लेकर इसकी टीम को बधाइयां मिल रही हैं. वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा की फिल्म ‘शेरशाह’ ने भी दर्शकों का दिल जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ी.
ये भी पढे़ं- 'तारक मेहता' फेम आराधना शर्मा फिर हुईं बोल्ड, मिरर के सामने दिए ऐसे पोज
ये हैं IMDB की 10 सबसे ज्यादा रेटिंग वाली फिल्में
इस सूची में 1 जनवरी से 29 नवंबर 2021 के बीच सिनेमाघरों या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई उन फिल्मों को शामिल किया गया है, जिनकी आईएमबीडी रेटिंग 6.5 या उससे अधिक है. बीते 2 नवंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘जय भीम’ ने कुछ ही दिनों में आईएमडीबी रेटिंग में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. 'जय भीम' को 10 में से 9.6 रेटिंग मिली है.
क्या आपने देखी ये फिल्में?
वहीं, फिल्म ‘शेरशाह’ इस सूची में दूसरे नंबर पर शुमार है. ये फिल्म करगिल के नायक रहे कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है. कैप्टन बत्रा की भूमिका सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाई थी और इसका निर्देशन विष्णुवर्धन ने किया था. सूची में कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई पहली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ भी शामिल है, जिसने अभी तक भारत में 230 करोड़ से अधिक की कमाई की है.
‘शिद्दत’ की स्टोरी ने भी जीता दिल
इसके अलावा लिस्ट में दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय थलापति और विजय सेतुपति की फिल्म ‘मास्टर’, विक्की कौशल की फिल्म ‘सरदार उधम’, अभिनेता धनुष की ‘कर्णन’, सनी कौशल और राधिका मदान की ‘शिद्दत’, फिल्म निर्माता जीतू जोसेफ की ‘दृश्यम 2’ और आखिर में 10वें नंबर पर ‘हसीन दिलरुबा’ ने जगह बनाई है.
इन वेब सीरीज का रहा बोल-बाला
वहीं, आईएमबीडी की 2021 की 10 शीर्ष वेब सीरीज में टीवीएफ की ‘एस्पिरेंट्स’, यूट्यूबर भुवन बाम की सीरीज ‘ढिंढोरा’, अमेजन प्राइम की ‘द फैमिली मैन2’ , ‘द लास्ट आर’, सुनील ग्रोवर अभिनीत ‘सनफ्लावर’, ऋचा चड्ढा तथा रोनित रॉय स्टारर मर्डर मिस्ट्री ‘कैंडी’, नेटफ्लिक्स की ‘रे’, डिज्नी +हॉटस्टार की ‘ग्रहण’, तमन्ना भाटिया अभिनीत ‘नवंबर स्टोरी’ (तमिल) और फिल्मकार निखिल आडवाणी की ‘मुंबई डायरीज 26/11’ शामिल है.
ये भी पढे़ं- 35 की उम्र में हुमा कुरैशी ने दिखाया इतना बोल्ड अवतार, डीपनेक गाउन में ढा रही हैं कहर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.