नई दिल्ली:Isha Ambani Look: मेट गाला 2024 का आगाज न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट हो गया है. दुनिया भर में फैशन के दीवाने इस शो का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड के कई सितारे इस शो में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं. आलिया के बाद  ईशा अंबानी के मेट गाला लुक की हर तरफ चर्चा हो रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईशा अंबानी का गाला लुक



मेट गाला 2024 में शामिल होना किसी भी कलाकार के लिए बड़ी बात होती है. दुनिया भर के तमाम दिग्गज लोग इस फैशन इवेंट का हिस्सा बनने का सपना देखते हैं, लेकिन जिन्हें मेट गाला की तरफ से इनवाइट किया जाता है, वही इस शो में शामिल हो पाते हैं. हर बार की तरह इश बार भी ईशा अंबानी इस भव्य समारोह में अपने स्टाइलिश लुक में नजर आईं.


 


राहुल मिश्रा ने डिजाइन की ईशा की ड्रेस


ईशा अंबानी इस खास मौके पर गोल्डन कलर की साड़ी गाउन कैरी की थी. जिसमें कलरफुल ट्रेल लगा था. ईशा इस ड्रेस में बला की खूबसूरत लग रही हैं. उनकी साड़ी को देखकर हर कोई हैरान रह गया है.  इस ग्लोबल इवेंट के लिए उन्हें अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने स्टाइल किया, तो वहीं उनकी साड़ी को राहुल मिश्रा ने डिजाइन किया है. साड़ी 10, 000 घंटे में बनकर तैयार हुई. 


जान्हवी कपूर ने की तारीफ


ईशा अंबानी का मेट गाला 2024 का लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वे इस साड़ी गाउन में बेहद ग्लैमरस  लग रही हैं. ईशा की तस्वीर पर जान्हवी कपूर ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा है, 'ये लुक पागल कर देने वाला है.'  इस साल की मेट गाला का थीम 'द गार्डन ऑफ टाइम' है, जिसके मुताबिक ईशा के ड्रेस पर कई तितलियां भी डिजाइन की गई हैं. 


ये भी पढ़ें- Met Gala 2024: मेट गाला में आलिया भट्ट को देख मेल्ट हुआ पब्लिक का दिल, खूबसूरती की कायल हुई दुनिया


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप