`इश्कबाज` एक्ट्रेस ने 43 साल की उम्र में रचाई बॉयफ्रेंड से शादी, मेहंदी वाली हाथ किए फ्लॉन्ट
एक्ट्रेस मृणाल देशराज ने बॉयफ्रेंड आशिम मथन से गुपचुप शादी रचा ली है. उन्होंने अपनी रिसेप्शन पार्टी का आयोजन भी बहुत निजी रखा है. कहा जा रहा है कि आशिम एक्ट्रेस से उम्र में 9 साल छोटे हैं.
नई दिल्ली: मशहूर टीवी एक्ट्रेस मृणाल देशराज (Mreenal Deshraj) ने अपनी जिंदगी का सबसे अहम फैसला ले लिया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड आशिम मथन (Ashim Mathan) से गुपचुप शादी कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृणाल ने अपनी शादी को प्राइवेट रखने के लिए कोर्ट मैरिज की है. उन्होंने इससे पहले भी कभी किसी को भनक तक नहीं लगने दी कि वह शादी करने की तैयारी कर रही हैं.
Mreenal Deshraj से रिसेप्शन पार्टी भी रखी निजी
अब मृणाल की शादी पर फैंस बेहद खुश हैं और उन्हें नई जिंदगी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. दूसरी ओर एक्ट्रेस अपनी प्राइवेसी को देखते हुए रिसेप्शन पार्टी का आयोजन भी बहुत शांति से कर रही हैं. मृणाल ने अब अपने एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर भी पुष्टि कर दी है. उन्होंने कहा है कि वह शादी के बंधन में बंध गई हैं. वहीं, एक्ट्रेस ने बताया है कि शनिवार यानि कि 9 जुलाई को उनकी रिसेप्शन पार्टी है.
इंस्टाग्राम स्टोरी में दिखी मृणाल की खुशी
अब मृणाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने हाथ में पहनी हुई डायमंड रिंग और मेहंदी वाले हाथों को फ्लॉन्ट कर रही हैं.
यहां एक्ट्रेस कार में अपने परिवार के साथ बैठी हुई दिख रही हैं और उनके चेहरे पर शादी की खुशी साफ झलक रही है.
मृणाल से 9 साल छोटे हैं आशिम
खबरों की माने तो मृणाल के पति आशिम हेल्थ एंड वेलनेस इंडस्ट्री से जुड़े हैं. इस दोनों की मुलाकात सितंबर 2021 में एक पार्टी के दौरान किसी कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. इसके बाद से दोनों का रिश्ता आगे बढ़ने लगा. कहा जा रहा है कि आशिम, एक्ट्रेस से उम्र में 9 साल छोटे हैं. हालांकि, उम्र का ये फासला इनके बीच कभी नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा से लेकर श्रद्धा आर्या के मेहंदी डिजाइन से लें इंस्पिरेशन, बकरीद पर बढाएं हाथों की खूबसूरती