Janhit Mein Jaari BO Collection Day 4: सोमवार को धड़ाम हुई नुसरत भरूचा की फिल्म, मेकर्स हुए परेशान
Janhit Mein Jaari Box Office Day 4: नुसरत भरूचा की फिल्म `जनहित में जारी` अपनी रिलीज के चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी है. अब फिल्म की सोमवार की कमाई सामने आ चुकी है, जिसे देख मेकर्स के पसीने छूट गए हैं.
नई दिल्ली: Janhit Mein Jaari Box Office Day 4: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) की फिल्म 'जनहित में जारी' बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल करती नहीं दिख रही. फिल्म ने शनिवार और रविवार को ठीक-ठाक कलेक्शन किया, लेकिन चौथे दिन फिल्म की कमाई धड़ाम हो गई है. गौर करने वाली ये है कि क्रिटिक्स से वाहवाही लूटने के बाद भी फिल्म दर्शकों को खींचने में कामयाब नहीं दिख रही है.
चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है
10 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी शुरूआत करते हुए 43 लाख रूपये के साथ ओपनिंग की थी. अब फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है. 'जनहित में जारी' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी 13 जून को कुल 31 लाख का काररोबार किया.
बुरी तरह पिटी 'जनहित में जारी'
इसी के साथ फिल्म अब तक 2.50 करोड़ रुपये कमा चुकी है.
बता दें कि नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म जनहित में जारी को 8.1 IMDb रेटिंग मिली है. 542 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ये फिल्म कॉमेडी की आंड़ में गंभीर मुद्दे को उठाती नजर आई.
सेल्सगर्ल बनीं नुसरत भरूचा
ये मूवी कंडोम के प्रति लोगों को जागरुक करती है, फिल्म में नुसरत भरूचा सेल्सगर्ल बनी हैं. गौरतलब है कि फिल्म 'जनहित में जारी' का निर्देशन जय बंटू सिंह कर रहे हैं, जबकि फिल्म की कहानी को राज शांडिल्य ने लिखा है. वहीं फिल्म में विजय राज भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- बोल्डनेस दिखाने के लिए मोनालिसा ने पहनी इतनी डीपनेक ड्रेस, ठहर गई लोगों की निगाहें