Jayeshbhai Jordaar BO Collection Day 1: पहले ही दिन रणवीर सिंह ने टेके घुटने, थिएटर्स में छाया सन्नाटा
Jayeshbhai Jordaar Box Office Collection Day 1: रणवीर सिंह के फैंस उनकी हर फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. अब उनकी `जयेशभाई जोरदार` भी दर्शकों के बीच रिलीज हो चुकी है.
नई दिल्ली: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को बॉलीवुड के सबसे महंगे और टैलेंटेड एक्टर्स में से एक माना जाता है. वह जो भी किरदार निभाते हैं, पूरी तरह से उसमे डूब जाते हैं और यही कारण है कि उनकी फिल्मों के लिए फैंस हमेशा ही उत्साहित रहते हैं. अब उनकी फिल्म 'जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar)' के लिए भी फैंस की बेसब्री कुछ ऐसी ही थी. वहीं, खुद रणवीर भी अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे.
क्या रणवीर भूल गए हैं फैंस की पसंद?
रणवीर ने अपनी इस फिल्म के बारे में कहा था कि 'जयेशभाई जोरदार' की कहानी ने पहली ही बार में उनका मन मोह लिया था. हालांकि, अब इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों को ऐसा कोई कमाल इसमें नजर नहीं आया. ऐसे अब क्या यह कहा जाए कि रणवीर को अपने फैंस की पसंद भूल गए? या फिर यूं कहे कि जो कहानी उन्हें सुनाई गई वह हूबहू पर्दे पर नहीं उतर पाई? खैर, थिएटर्स का हाल और फिल्म का पहला दिन का कलेक्शन देखकर तो यही कह सकते हैं.
'जयेशभाई जोरदार' नहीं कर पाई 10 फीसदी भी कमाई
रणवीर ने अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ी. इसे दुनियाभर में 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, लेकिन इसके बावजूद करीब 60 करोड़ की लागत बनी ये फिल्म पहले दिन अपनी लागत की 10 फीसदी भी कमाई नहीं कर पाई. अब फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने 'जयेशभाई जोरदार' के कलेक्शन के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया है.
'जयेशभाई जोरदार' ने पहले दिन किया इतना कारोबार
तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा, 'फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' ने बहुत हैरान करने वाली शुरुआत की है. पहले दिन शुक्रवार को फिल्म ने 3.25 करोड़ रुपये कमाए. दूसरा और तीसरा दिन फिल्म के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है.'
बता दें कि यह आंकडे़ सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस के हैं. पहले ही दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर होती नजर आ रही है.
एडवांस टिकट बुकिंग ने बढ़ाई थीं उम्मीदें
वैसे, 'जयेशभाई जोरदार' की एडवांस टिकट बुकिंग जितनी तेजी से हो रही थी, उसे देखते हुए फिल्मी पंडित इसके पहले दिन के कलेक्शन को लेकर काफी उत्साहित थे. हालांकि, अब पहले दिन के कारोबार ने तो सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. अब अगर 'जयेशभाई जोरदार' को बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखनी है तो इसे वीकेंड पर और अच्छी कमाई करनी होगी.
फिल्म में दिखेंगे ये सितारे
दिव्यांग ठक्कर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ साउथ एक्ट्रेस शालिनी पांडे को भी लीड रोल में देखा जा रहा है. इस फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू की है. इनके अलावा बोमन ईरानी ने भी इसमें अहम किरदार निभाया है.
ये भी पढ़ें- Kabhi Eid Kabhi Diwali: सलमान खान के नए लुक ने मचाई धूम, पहचानना हुआ मुश्किल