नई दिल्ली: John Abraham-Priya Runchal wedding anniversary: बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई लव स्टोरी ऐसी है, जिनका जिक्र आज और आने वाले कल में भी किया जाता रहेगा. बॉलीवुड की इन फेमस लव स्टोरी में जॉन अब्राहम और प्रिया रुंचाल की भी कहानी शामिल है. प्रिया को देखते ही जॉन उनके प्यार में गिरफ्तार हो गए थे. यहां तक की उन्होंने बिपाशा संग अपना 9 साल का रिश्ता एक पल में तोड़ दिया था. आज दोनों अपनी शादी के 9 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं.


जॉन-प्रिया की मुलाकात


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जॉन और बिपाशा के एक खास दोस्त के अनुसार जॉन की जिन्दगी में प्रिया की एंट्री बहुत पहले ही हो चुकी थीं. बात साल 2010 की है, जब जॉन और बिपाशा साथ में बांद्रा के जिम में वर्क आउट करते थे, प्रिया भी उसी जिम में वर्कआउट करती थीं. धीरे -धीरे दोनों के बीच जरुरत से जादा नजदीकियां बढ़ती जा रही थी, लेकिन बिपाशा इसे इग्नोर कर रही थीं. वह जॉन से बहुत प्यार करती थी जिस वजह से जरुरत से जादा विश्वास करती थी. बिपाशा ने जॉन से जुड़ी किसी भी अफवाह पर कभी ध्यान नहीं दिया और शायद इसी वजह से वह प्रिया और जॉन के बीच बढ़ती नजदीकियों को कभी भी वह देख नहीं पाई.


2014 में की शादी


जॉन अब्राहम और प्रिया रुंचल ने 3 जनवरी 2014 में शादी की थी. जॉन और प्रिया की शादी की कोई भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर कभी भी सामने नहीं आई. दोनों की यह शादी सेरेमनी पूरी तरीके से प्राइवेट थी. शादी के बाद भी जॉन ने अपनी निजी जिन्दगी को छुपाकर रखा है. प्रिया के साथ वह किसी भी इवेंट या बॉलीवुड पार्टीज में ज्यादा नहीं दिखाई देते हैं. इस बारे में उनसे कई बार सवाल भी किए गए है. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि- मैं ऐसा ही हूं. मुझे लाइफ ऐसी ही पसंद है. वहीं प्रिया को लाइम लाइट रहना अच्छा नहीं लगता है.



बैंकर है प्रिया रूंचल


प्रिया रुंचल पेशे से एक इन्वेस्टमेंट बैंकर है. वो यूएस में रहती है. प्रिया का जन्म और पढ़ाई-लिखाई अमेरिका से ही हुई है. शादी के बाद प्रिया और जॉन काफी लंबे समय तक लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप रहे. कपल अभी तक पेरेंट नहीं बना है. बीच में दोनों के तनाव की खबरों ने भी खूब चर्चा बटोरी थी, लेकिन जॉन ने इन पर विराम लगा दिया था.


ये भी पढ़ें- एली अवराम ने एथनिक लुक में लगाया बोल्डनेस का तड़का, बेहद डीपनेक ब्लाउड में दिए किलर पोज


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.