नई दिल्ली: जॉन अब्राहम (John Abraham), जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) स्टारर फिल्म 'अटैक' (Attack) बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई है. मोस्ट अवेटेड ये फिल्म बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. हालांकि अटैक की पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत रही. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म को क्रिट‍िक्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. 


फिल्म दर्शकों को थियेटर की ओर खींच लाने में सफल नहीं हो पाई. इस फ‍िल्म को क्रिट‍िक्स और ऑड‍ियंस का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. दरअसल, अटैक को फिल्म 'RRR' और 'द कश्मीर फाइल्स' से कड़ी टक्कर मिल रही है.


इस वजह से पहले दिन मूवी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. अब अटैक के तीसरे दिन का बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन भी सामने आ चुका है.


तीसरे दिन का कलेक्शन आया सामने 


फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 3.51 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, दूसरे दिन अटैक ने 3.51 करोड़ के आस-पास का बिजनेस किया. फिल्म ने शुक्रवार और शनिवार के कलेक्शन को मिलाकार 8 करोड़ रुपये कमाए थे.



रविवार को फिल्म ने सिर्फ 4.25 करोड़ रुपए ही कमाए. इसी के साथ फिल्म ने अब तक 11.51 करोड़ का कारोबार कर लिया है. 


फिल्म की कमाई देख मेकर्स हुए परेशान


अब तक का कलेक्शन देखकर मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म को वीकेंड का फायदा मिल सकता है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. वहीं, आरआरआर का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. फिल्म दुनिया भर में जबरदस्त कमाई कर रही है. 


दूसरी ओर 'द कश्मीर फाइल्स' को रिलीज हुए 3 सप्ताह पूरे हो चुके हैं, लेकिन फैंस अभी भी फिल्म को देखने सिनेमाघर पहुंच रहे हैं. 'आरआरआर' के रिलीज के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डट कर खड़ी है.   


ये भी पढ़ें- The kashmir Files Collection: 'अटैक' और 'RRR' की रिलीज के बावजूद जारी है 'द कश्मीर फाइल्स' की कमाई


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.