नई दिल्ली: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की दीवानगी अब भी लोगों के बीच कम होने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म की रिलीज को एक महीना पूरा वाला है. लेकिन यह चौथे सप्ताह भी शानदार कारोबार कर रही है. फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली है.
चौथे सप्ताह भी कारोबार कर रही है 'द कश्मीर फाइल्स'
खास बात तो यह है कि इस फिल्म के बाद एस. एस. राजामौली की मेगाबजट 'आरआआर' और जॉन अब्राहम की 'अटैक' की रिलीज हो चुकी हैं. जहां एक ओर बॉक्स ऑफिस पर 'आरआरआर' लहर अपने साथ सभी रिकॉर्ड्स बहा ले गई है, उस बीच में किसी 4 सप्ताह पहले रिलीज हुई फिल्म का कारोबार करना अपने आप में बड़ी बात है.
फिल्म ने किया इतना कारोबार
अब फिल्म के ताजे आंकड़े भी सामने आ गए है. फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया है.
#TheKashmirFiles scores yet again, despite two new releases [#Attack, #Morbius] and holdover title [#RRR] taking a chunk of its screens, prime shows and biz... All set for ₹ 250 cr... [Week 4] Fri 1.50 cr, Sat 2.25 cr, Sun 3 cr. Total: ₹ 245.03 cr. #India biz. pic.twitter.com/kqcCMfEF96
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 4, 2022
उन्होंने लिखा, 'अटैक और आरआरआर की रिलीज के बाद भी 'द कश्मीर फाइल्स' कमाई कर रही है. फिल्म जल्द ही 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने वाली है. चौथा सप्ताह, शुक्रवार- 1.50 करोड़, शनिवार- 2.25 करोड़, रविवार- 3 करोड़, कुल- 245.03 करोड़ रुपये.'
फिल्म में दिखाई गई कश्मीरी पंडितों की कहानी
1990 में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय की कहानी को दिखाती इस फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन कुमार जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. फिल्म को फिलहाल तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में डब किए जाने की तैयारियां चल रही है.
ये भी पढ़ें- RRR OTT Release: नोट कर लीजिए ये तारीख, इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी राजामौली की फिल्म!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.