नई दिल्ली: Jugjugg Jeeyo Box Office Collection: वरुण धवन (Varun Dhawan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani), नीतू कपूर (Neetu Kapoor), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और मनीष पॉल (Manish Paul) स्टाटर फिल्म 'जुग जुग जियो' (Jug Jugg Jeeyo) बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है. दर्शक काफी लंबे वक्त से इन सितारों की इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे. हालांकि फिल्म लोगों को थिएटर्स की ओर नहीं खींच पाई. अब फिल्म की मंगलवार की कमाई सामने आ चुकी है.  


'जुग जुग जियो' बुरी तरह पिटी है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जहां एक और फिल्म वीकेंड पर सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. वहीं, दूसरी तरफ 'जुग जुग जियो' का वीकडेज पर काफी बुरा हाल है. फिल्म का वीकेंड कलेक्शन शानदार रहा, लेकिन सोमवार से ही फिल्म की कमाई की रफ्तार एक दम से धीमी पड़ गई है.



फिल्म ने 5 जुलाई को कुल 1.75 करोड़ रुपये का बिजनस किया. इसी के साथ 'जुग जुग जियो' अब तक 71.09 करोड़ रुपये कमा चुकी है.


'जुग जुग जियो' ने अब तक कमाए इतने करोड़


पहले हफ्ते- 50.17 करोड़ रुपये
शुक्रवार- 2.75 करोड़ रुपये
शनिवार- 4.75 करोड़ रुपये
रविवार- 5.75 करोड़ रुपये
सोमवार- 1.80 करोड़ रुपये
मंगलवार- 1.75 करोड़ रुपये
कुल- 71.09 करोड़ रुपये


क्या 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी फिल्म?


फिल्म की कमाई को देखते हुए इसका 100 करोड़ के क्लब में शामिल होना मुश्किल होता जा रहा है. हालांकि एक बार फिर उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर कमाई में बढ़त होगी. 'जुग जुग जियो' के जरिए वरुण धवन और कियारा आडवाणी की जोड़ी पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही है. फिल्म में वरुण और कियारा के साथ अनिल कपूर, नीतू कपूर और मनीष पॉल भी हैं. फिल्‍म में एक फैमिली एंटरटेनर बनने के लिए सारे मसाले हैं.


ये भी पढे़ं- फिर पर्दे पर धमाल मचाएंगी विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू की जोड़ी, जल्द आएगा 'हसीन दिलरुबा' का सीक्वल



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.