OTT Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर मिलेगा मनोरंजन का डबल डोज , Kajol से लेकर ये सेलेब्स करने जा रहे हैं एंट्री
OTT Release This Week: मेहरबान...कदरदान...हो जाइए तैयार. इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म दर्शकों के लिए कई धांसू वेब सीरीज और फिल्में लेकर आ रहा है. ये हफ्ता ओटीटी लवर्स के लिए एंटरटेनमेंट से भरा होने वाला है. तो लिस्ट में किस-किस के नाम शामिल है...देखिए.
नई दिल्ली: OTT Release This Week: इस हफ्ते आपको घर टाइम स्पेंड करने की जरुरत नहीं होने वाली है. आपको घर पर बैठकर ही एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है. जुलाई के दूसरे हफ्ते में सिनेमाघरों में अकाल है तो वहीं ओटीटी पर सीरीज और फिल्मों की बहार है. आज हम आपको उन वेब सीरीज के बारे में बताते जा रहे हैं जो इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं.
द ट्रायल (The Trial)
बॉलीवुड की बबली गर्ल काजोल इस हफ्ते ओटीटी पर धांसू एंट्री करने वाली है. हर बार अपनी एक्टिंग से किरदार में जान डाल देती हैं. काजोल की 'द ट्रायल' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज है जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है. 14 जुलाई को काजोल कोर्ट में केस लड़ती नजर आने वाली है. इसमें काजोल के अलावा कुब्रा सैत और फ्लोरा सैनी अहम किरदार में दिखेंगे.
कोहरा (Kohrra)
दो पुलिस अधिकारियों के ईर्द गिर्द बुनी गई कोहरा की कहानी भी इसी हफ्ते आपका मनोरंजन करेगी. इस सीरीज में एक एनआरआई दूल्हे की शादी के तुरंत बाद मौत हो जाती है, जिसकी जांच दो पुलिस ऑफिसर्स करते हैं.
कोहरा में बरुण सोबती, हरलीन सेठी, मनीष चौधरी, सुविंदर विक्की, वरुण बडोला और रेचल शैली लीड रोल मेंदिखने वाले है. ये सीरीज 15 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
माया बाजार ऑन सेल (Maya Bazaar For Sale)
नवदीप पल्लापोलु, ईशा रेब्बा, नरेश विजया कृष्णा, हरि तेजा की तेलुगू वेब सीरीज 'माया बाजार ऑन सेल' ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने वाली है. ये सीरीज 14 जुलाई को स्ट्रीम की जाएगी. इन वेब सीरीज को देखकर आप अपने वीकेंड को मनोरंजन से भरपूर बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें- OMG 2: अक्षय कुमार की फिल्म के इस पर हो रहा जमकर विवाद, सेंसर बोर्ड ने रिलीज पर लगाई रोक
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप