आरएसएस में जाने के लिए तैयार केआरके, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
खुद को फिल्म समीक्षक बताने वाले एक्टर कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) उर्फ केआरके आए दिन अपने कॉन्ट्रोवर्सियल बयानो के चलते सुर्खियों में छाए रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही ट्वीट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) उर्फ केआरके अक्सर अपने बयानों की वजह से खबरों में आ जाते हैं. हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आए केआरके अपने लेटेस्ट ट्वीट की वजह से खबरों में बने हुए हैं. उन्होंने अपने भविष्य की प्लानिंग के बारे में लोगों को ट्वीट के जरिए कुछ ऐसा बताया जिसकी वजह से हर तरफ उनकी ही बात हो रही है. वहीं कई लोग उन्हें अटेंशन सीकर भी बता रहे हैं.
केआरके ने किया ट्वीट
हाल में ही कमाल राशिद खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया. ट्वीट में केआरके ने जानकारी दी है कि वह जल्द ही आरएसएस में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'अब यह फाइनल और कंफर्म हो चुका है कि मैं जल्द ही नागपुर जाकर आरएसएस ज्वाइन करने जा रहा हूं.' उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
लोगों ने किया रिएक्ट
उनके इस ट्वीट पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. उनके इस फैसले पर कई लोग उनके समर्थन में हैं. वहीं, कुछ यूजर्स उनका विरोध भी कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'बेस्ट ऑफ लक सर जी.' एक अन्य यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा, 'मौज कर दी भ्रता श्री.' वहीं, एक यूजर ने उनके फैसले की आलोचना करते हुए लिखा, 'आरएसएस आप पर विश्वास क्यों करेगा, मुझे आप कोई एक वजह बता दीजिए.'
अब नहीं करेंगे रिव्यू
केआरके ने हाल ही में ट्वीट करके बताया था कि विक्रम वेधा आखिरी फिल्म है, जिसका वो रिव्यू करेंगे. उन्होंने ट्वीट करके कहा था- 'मेरे पास सिर्फ दो ही विकल्प थे. पहला कि मैं मुंबई छोड़ दूं और दूसरा कि फिल्मों का रिव्यू करना बंद कर दूं. तो मैंने दूसरा ऑप्शन चुना. क्योंकि बॉलीवुड के लोगों के पास मेरे खिलाफ झूठे केस करने के लिए मुंबई में काफी पॉलिटिकल सपोर्ट है.' अब मैं रिव्यू नहीं करूंगा.
ये भी पढ़ें- Drishyam 2: सामने आया 'दृश्यम 2' का टीजर, विजय सलगांवकर और मीरा देखमुख फिर होंगे आमने-सामने
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.