नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत लगातार किसी न किसी कारण सुर्खियों में बनी हुई है. अब खबर आई है कि एक्ट्रेस को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. कंगना को उनकी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज के सिलसिले में इस तरह की धमकियां मिलने लगी है. उन्हें इस तरह की धमकी देने के पीछे कट्टरपंथी सिख संगठन का चेहरा है. अब कंगना को धमकी देते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर एक्ट्रेस और उनके सभी चाहने वाले सभी परेशान हो गए हैं. कंगना ने इस वीडियो को खुद शेयर किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Kangana Ranaut को दी चप्पलों से मारने की धमकी


बताया जा रहा है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' पर रोक लगाने की मांग की है. वहीं, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देख कंगना के दोस्त, परिवार के लोग और फैंस सकते में आ गए हैं. इस वीडियो में एक शख्स कह रहा है, 'अगर आप ये फिल्म (इमरजेंसी) रिलीज करते हो तो सरदारों ने आपको चप्पल ही मारनी है. लाफा तो आपने खा ही लिया है.'



शख्स ने आगे कहा, ' मुझे अपने देश पर इतना भरोसा है, मैं एक गौरवान्वित भारतीय हूं. अगर मैं आपको अपने देश में कहीं देखता हूं, खासकर महाराष्ट्र में तो हम अपने हिन्दू, ईसाई और मुस्लिम भाइयों के साथ मिलकर चप्पलों से आपका स्वागत करेंगे.'


कंगना को दी गई ऐसी धमकी!


दूसरा शख्स कहता दिख रहा है, 'इतिहास बदला नहीं जा सकता. अगर वो फिल्म में सिखों को आतंकवादी के तौर पर दिखाते हैं तो फिर याद रखना जिस शख्स के बारे में दिखा रहे हैं उसके साथ क्या हुआ था. भूलिए मत सतवंत सिंग और बेअंत सिंह कौन थे. हम जानते हैं कि जो उंगली हम पर उठती है, उसे कैसे तोड़ना है. संतजी को हम अपना सिर अर्पित सकते हैं और जो अपना सिर कटवा सकते हैं तो वो सिर काट भी सकते हैं.'


6 सितंबर को रिलीज हो रही है फिल्म


गौरतलब है कि कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' पहले इसी साल जून में रिलीज की जाने वाली थी, लेकिन बाद में एक्ट्रेस के राजनीतिक कामों के कारण इसे कुछ समय के लिए टालने पड़ा. अब फिल्म 6 सितंबर, 2024 को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. फिल्म में कंगना के अलावा परेश रावल, श्रेयस तलपड़े और महिमा चौधरी जैसे सितारे भी अहम किरादरों में नजर आने वाले हैं.


ये भी पढ़ें- Stree 2 Box Office Collection Day 11: श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' ने 11वें दिन मचाया भौकाल, अब तक पहुंच चुका है इतना आंकड़ा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.