नई दिल्ली:Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने एक सफल अभिनय करियर के बाद अब राजनीति में धमाकेदार आगाज किया है.  एक्ट्रेस ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से आम चुनाव जीता है. अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना ने बताया कि कैसे पहली फिल्म 'गैंगस्टर' के बाद उनसे राजनीति में शामिल होने के लिए कहा गया था और कैसे वह एक सांसद के रूप में अपने कर्तव्यों के साथ फिल्मों में अपने काम करने की योजना बना रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंगना ने खोले कई राज


कंगना रनौत ने हाल में एक इंटरव्यू में बताया कि उनके परिवार के विभिन्न सदस्यों से काफी पहले स्थानीय राजनीतिक नेताओं ने संपर्क किया था. एक्ट्रेस ने कहा कि, 'यह पहली बार नहीं है जब मुझसे राजनीति में शामिल होने का न्योता मिला था, मुझे पहले भी प्रस्ताव मिले हैं. गैंगस्टर के तुरंत बाद, मुझे टिकट देने की बात हुई थी. मेरे परदादा कम से कम तीन बार विधायक रहे. जब आप ऐसे परिवार से होते हैं और कुछ सफलता का स्वाद चखते हैं, तो स्थानीय नेता आपसे संपर्क करते हैं. यह कॉमन बात है.'


एक्ट्रेस के पिता को भी मिल चुका है ऑफर


कंगना ने कहा कि, 'दरअसल, मेरे पिता को भी ऑफर मिला था. एसिड हमले से बचने के बाद मेरी बहन को राजनीति में शामिल होने को कहा गया था.  इसलिए हमारे लिए राजनीतिक प्रस्ताव मिलना कोई बड़ी बात नहीं है. मुझसे 2019 में भी संपर्क किया गया था.'


नहीं करूंगी किसी को निराश


कंगना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, 'मैं इसे ब्रेक के तौर पर नहीं देख रही हूं. यह बहुत कठिन काम और जगह है, पर मैं तैयार हूं. मुझे लगता है कि अगर भगवान ने मुझे यह मौका दिया है तो मैं इसे पूरी ईमानदारी से आगे लेकर जाऊं. मैं मंडी के लोगों को निराश नहीं करना चाहती.'


ये भी पढ़ें-  Kissa-E-Johnny Walker: दुनिया को हंसाने वाले जॉनी वॉकर को जब चेन्नई से हो गई थी नफरत, 33 साल तक इस वजह से शहर में नहीं रखा था कदम


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप