नई दिल्ली: kangana ranaut: कंगना रनौत हाल ही में दश्हरा के मौके पर दिल्ली के लव कुश रामलीला मैदान पहुंची थीं जहां एक्ट्रेस ने रावण दहन किया था. इस पर आज भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सवाल उठाया कि उन्हें रामलीला के लिए मुख्य अतिथि के रूप में क्यों आमंत्रित किया गया था. अब कंगना रनौत ने सुब्रमण्यम स्वामी पर पलटवार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुब्रमण्यम स्वामी की किस बात पर भड़की कंगना?


दरअसल कंगना रनौत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी जिसमें एक्ट्रेस ने बिकिनी पहन रखी थी. इसे शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा था, क्या ये कंगना रनौत हैं जो मोदी सरकार द्वारा एंटरटेन की जाने वाली एकमात्र महिला हैं. उस यूजर के ट्वीट को शेयर करते हुए नेता ने लिखा था कि एसपीजी गॉसिप के मुताबिक, वह फ्रीक्वेंट फ्लायर हैं. एसपीजी को गॉसिप क्यों करनी चाहिए? क्यूंकि इस कमिटी पर काम का बोझ कुछ ज्यादा ही है. 


कंगना का करारा जवाब 


कंगना रनौत ने सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'एक स्विमसूट की फोटो और दकियानूसी कहानी बनाकर क्या आप ये कहना चाह रहे हैं कि अपने शरीर का मांस देने के लिए अलावा मेरे राजनीति में रास्ता बनाने का कोई दूसरा जरिया नहीं है. मैं एक कलाकार हूं और हिंदी फिल्मों में महान अभिनेत्रियों में से एक हूं. एक राइटर, एक डायरेक्टर और एक प्रोड्यूसर होने के साथ ही एक राइट विंग इन्फ्ल्यूंसर और क्रांतिकारी भी हूं. अगर मेरी जगह कोई पुरुष होता तो भी क्या आप इसके बारे में ऐसी धारणा बनाते. महिलाओं को लेकर आपकी विचारधारा देखकर ऐसा लग रहा है कि आप गुमराह हैं. महिलाएं सिर्फ सेक्स के लिए नहीं होती हैं. उनके पास पुरुष की तरह दिमाग, दिल, पैर, हाथ सहित सब होता है. इसके साथ ही महिलाओं में पुरुषों की तरह महान नेता बनने की क्षमता भी होती है. तो ऐसा क्यों नहीं सकता है मिस्टर सुब्रमण्यम स्वामी.


कब रिलीज हो रही है तेजस ?


तेजस में कंगना रनोट लीड रोल निभा रही हैं, फिल्म का निर्माण आरएसवीपी ने किया है.  तेजस, सर्वेश मेवाड़ा ने लिखी और डायरेक्ट की है. वहीं, रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूसर हैं. फिल्म 27 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. तेजस में कंगना रनोट एक महिला पायलट तेजस गिल का किरदार निभा रही है, जो वायु सेना के जज्बे की कहानी को दिखाती हैं. 


ये भी पढ़ें- Apurva Trailer OUT: क्या गुंडों से अपनी इज्जत बचा पाएगी अपूर्वा? पहली बार तारा सुतारियां की एक्टिंग ने जीता दिल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.