कंगना ने कहा ब्लू टिक के लिए पैसे लेना बिल्कुल सही, मस्क के फैसले को किया सपोर्ट
कंगना रनौत को भले ही माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया गया हो, लेकिन उन्होंने हाल ही में उन्होंने ट्विटर को सपोर्ट किया है. कंगना के मुताबिक ट्विटर ब्लू टिक के लिए पैसे लेना एक सही कदम है.
नई दिल्ली: जब से एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बने हैं तब से ही इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में रोज ही कोई न कोई बादलाव देखने को मिल रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर में हो रहे इन बदलावों पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं.
कंगना रनौत ने किया मस्क का सपोर्ट
रिएक्शन देने के मामले में ताजा नाम 'बॉलिवुड क्वीन' कंगना रनौत का भी जुड़ गया है. कंगना रनौत को भले ही माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया गया हो, लेकिन उन्होंने हाल ही में उन्होंने ट्विटर को सपोर्ट किया है. रविवार को कंगना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ट्विटर की तारीफ में एक लंबा नोट लिखा है.
कंगना ने कहा ट्विटर सबसे अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
कंगना ने ट्विटर की तारीफ करते हुए लिखा कि ट्विटर सबसे अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. यह बौद्धिक और वैचारिक रूप से प्रेरित है, बजाए फैशन या लाइफ स्टाइल के बारे में. हालांकि, मैं इसका प्रोसेस कभी नहीं समझ पाई, जिसके जरिए केवल कुछ लोग वेरीफाई होते हैं.
जैसे बाकी लोगों का कोई वेरीफाई अस्तित्व ही नहीं है. उदाहरण के लिए मैं वेरीफाइड हूं लेकिन मेरे पिता ब्लू टिक चाहते हैं, तो 3-4 जोकर आपकी पहचान को खारिज कर देंगे, जैसे कि वह कोई अवैध जीवन जी रहे हैं.
आधार कार्ड से मिले ब्लू टिक
एक्ट्रेस ने पोस्ट में आगे कहा, जिस किसी के पास आधार कार्ड है, उन्हें आसानी से वेरिफिकेशान मिलना चाहिए. एक्ट्रेस के पोस्ट को देख यूजर मान रहे है कि कंगना ट्विटर के इस कदम के पक्ष में है. कंगना ने ब्लू टिक के लिए पैसे लेने के कदम को भी सपोर्ट किया. उन्होंने कहा ट्विटर अकाउंट को बनाए रखने के लिए पैसे लेने का फैसला बिल्कुल सही है. अब दुनिया में फ्री लंच नहीं होता है. अगर ये सारे प्लेटफॉर्म आपको फ्री में सुविधाएं देंगे तो भला पैसे कैसे आएंगे.
ये भी पढे़ं- Bigg Boss 16: अब्दू रोजिक ने खोया आपा, अर्चना गौतम से कहा- 'कैंची से जुबान काट दूंगा...'