नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपनी बयानबाजी और फिल्मों के कारण सुर्खियों में रहती हैं. इसके अलावा वह सोशल मीडिया के जरिए भी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. ऐसे में अब कंगना ने फैंस को अपने मनाली वाले घर की झलक दिखाई है. एक्ट्रेस ने रिवर स्टोन से बने अपने नए घर की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने इसी शहर में अपना दूसरा घर बनाया है.


कंगना ने शेयर की घर की फोटोज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंगना ने अपने घर की फोटोज के साथ बालकनी से अपनी भी एक फोटो भी दिखाई है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'यहां उन लोगों के लिए कुछ है जिन्हें डिजाइन पसंद है, जिन्हें पहाड़ों की वास्तुकला को लेकर उत्सुकता है जो स्थानीय लेकिन प्राचीन और पारंपरिक है.



मैंने एक नया घर बनाया है, जो मनाली स्थित मेरे मौजूदा घर का विस्तार है. लेकिन इस घर को मैंने माउंटेन स्टाइल में रखा, ये रिवर स्टोन, लोकल स्लेट और लकड़ियों से बना है.'


कंगना ने हिमाचली ढंग से सजाया घर


कंगना ने इस पोस्ट के साथ आगे लिखा, 'मैंने घर में हिमाचली पेंटिंग, बुनाई, कालीन, कढ़ाई और लकड़ी की कारिगिरी की चीजों को भी शामिल किया है.'



अब एक्ट्रेस की ये फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं, लोग उनके इस घर से दिखने वाले नजारे की खूब तारीफें भी कर रहे हैं.


इन फिल्मों में दिखेंगी कंगना


दूसरी ओर कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह पॉलिटिकल ड्रामा बेस्ड फिल्म 'इमरजेंसी' में दिखाई देंगी.



इसके अलावा, वह 'तेजस', 'मणिकर्णिका रिटर्न्‍स' और 'सीता: द अवतार' की शूटिंग भी शुरू करेंगी. फैंस उन्हें फिर से पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.



ये भी पढ़ें- हुमा कुरैशी ने फोटोशूट के लिए खिसकाया श्रग, चढ़ा बोल्डनेस का खुमार


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.