कंगना रनौत को CISF जवान ने क्यों जड़ा थप्पड़, एक्ट्रेस ने खुद बयां किया वाकया
कंगना रनौत को लेकर बड़ी खबर आ रही है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस के साथ बदसलूकी की है. एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर CISF की एक महिला गार्ड ने थप्पड़ जड़ दिया है. ऐसे में अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें पूरा वाकया बयां किया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और बीजेपी सांसद के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक महिला CISF जवान ने एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस को थप्पड़ जड़ दिया है. महिला गार्ड का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है. अब इस घटना के बाद कंगना ने सख्त एक्शन लेते हुए हटाने की मांग की है.
दिल्ली के रवाना हो रही थीं कंगना
कंगना के साथ हुई यह घटना दोपहर करीब साढ़े 3 बजे की है. एक्ट्रेस चंडीगढ़ से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो रही थीं.
तभी सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने एक्ट्रेस को अचानक थप्पड़ मार दिया. इसके बाद काफी हंगामा खड़ा हो गया और एक्ट्रेस ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी.
किसान आंदोलन वाले बयान से आहत थी महिला जवान
दावा किया जा रहा है कि महिला जवान कंगना के एक बयान की वजह से काफी आहत थीं. दरअसल, एक्ट्रेस हमेशा से ही हर अपने बयानों की वजह से जानी जाती हैं. वह किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटतीं. कुछ समय पहले उन्होंने किसान आंदोलन के खिलाफ भी बयान दिया था. अब कहा जा रहा है कि CISF महिला जवान भी एक्ट्रेस के इसी बयान के कारण नाराज थीं.
कंगना रनौत की आई प्रतिक्रिया
अब घटना के कुछ देर बाद कंगना रनौत ने इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए पूरा वाकया बयां किया है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर बताया, 'सबसे पहले मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आज जो घटना हुई, वह सुरक्षा जांच के दौरान हुई.'
उन्होंने आगे कहा, 'जैसे ही मैं सुरक्षा जांच के बाद बाहर आई, दूसरे केबिन में बैठी महिला, जो CISF सुरक्षा कर्मचारी थी, मेरे चेहरे पर मारा और मुझे गालियां देने लगी. जब मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, तो उसने कहा कि वह किसानों के विरोध का समर्थन करती है. मैं सुरक्षित हूं, लेकिन मुझे पंजाब में बढ़ रहे आतंकवाद और उग्रवाद की चिंता है.'
कंगना को मिली बड़ी जीत
गौरतलब है कि कंगना हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रही थीं, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को मात देकर बड़ी जीत हासिल की. इसके बाद अब वह गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं. कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर घर से दिल्ली के लिए निकलते हुए कई फोटोज भी शेयर की हैं.
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण होगा खास, रजनीकांत समेत ये फिल्मी सितारे लेंगे हिस्सा