नई दिल्ली: दिग्गज कन्नड़ अभिनेता लोहिताश्व का निधन हो गया है. लंबी बीमारी के बाद बंगलुरू के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह मजह 80 साल के थे. दोपहर में करीब 2 बजकर 40 मिनट पर उन्होंने हमेशा के लिए आंखें मूंद ली. उनके बेटे और अभिनेता यश लोहिताश्व ने बताया कि हाल ही में उनको दिल का दौरा पड़ा था और दिमाग संबंधी बीमारियां भी हो गई थीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नहीं रहे कन्नड़ अभिनेता लोहिताश्व


इसके बाद में उनकी तबीयत में कुछ सुधार हुआ था, लेकिन बाद में ये फिर से बिगड़ना शुरू हो गई थी. लोहितश्व के निधन पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी एक ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने लिखा, 'उनकी आवाज और बेहतरीन अभिनय के लिए फैंस के दिलों में उनकी खास जगह है. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और ईश्वर से कामना करता हूं कि उनके परिवार को ये दुख सहन करने की शक्ति दे'.

 

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने श्रद्धांजलि 

लोहिताश्व के बेटे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'अभिनेता के पार्थिव शरीर को बुधवार सुबह तक बंगलुरू स्थित उनके आवास कुमारस्वामी लेआउट में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद तुमकुरु जिले में उनके पैतृक आवास थोंडागेरे में लोहिताश्व का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा'.


रिटायर्ड अंग्रेजी के प्रोफेसर भी थे लोहिताश्व


बता दें कि लोहितश्व अभिनेता के साथ-साथ एक नाटककार और रिटायर्ड अंग्रेजी के प्रोफेसर भी थे. उनकी मशहूर फिल्में 'एके 47', 'दादा', 'देवा', 'नी बरेदा कादंबरी', 'सांगलियाना' आदि हैं. वहीं टीवी सीरियल की बात करें तो उन्होंने 'एंटीम राजा', 'गृहभंगा', 'मालगुडी डेज', 'नाट्यरानी शांताला' आदि में भी काम किया है. 


ये भी पढे़ं- प्रधानमंत्री मोदी ने मिथुन और पलक मुछाल को दी शादी की बधाई, सिंगर ने जताया आभार


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.