नहीं रहे साउथ एक्टर पुनीत राजकुमार, 46 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
साउथ सिनेमा (South Cinema) के स्टार पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) उर्फ अप्पू का निधन हो गया है.
नई दिल्ली: साउथ सिनेमा (South Cinema) के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) उर्फ 'अप्पू' का निधन हो गया है. इस खबर की जानकारी हाल ही में क्रिकेटर वेंकटेस प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने ट्वीट करके दी है.
पुनीत राजकुमार का निधन
आज यानी शुक्रवार की सुबह जिम में कसरत करने के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद उन्हें बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई एक्टर की जांच के लिए अस्पताल में मौजूद थे. अब उनके निधन की जानकारी क्रिकेटर वेंकटेस प्रसाद ने ट्विटर पर ट्वीट करके दी है.
ये भी पढ़ें- ट्रांसपेरेंट टॉप में संजीदा शेख ने बढ़ाया पारा, बोल्डनेस देख उड़े फैंस के होश
46 साल के थे पुनीत
पुनीत ने महज 46 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके निधन के बाद राज्य सरकान ने एक दिन की छुट्टी की घोषणा भी की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले उन्हें सीने में दर्द उठा, जिसके बाद पुनीत को हॉस्पिटल ले जाया गया. वेंकटेस ने ट्वीट करके जानकारी दी कि उनका निधन हो गया है.
वेंकटेस प्रसाद ने दी जानकारी
क्रिकेटर ने लिखा, ‘ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि एक्टर पुनीत राजकुमार नहीं रहे. उनके परिवार, दोस्त और फैंस को मेरी संवेदनाएं.’ इसके साथ ही उन्होंने फैंस से प्रार्थना की है कि वह शांति बनाए रखें और उनके परिवार का सहयोग करें. बता दें कि पुनीत को फैंस और पूरी इंडस्ट्री अप्पु के नाम से बुलाती थी.
ये भी पढ़ें- Tu Yaheen Hai Song: नहीं थम रहे फैंस के आंसू, SidNaaz की अधूरी लव स्टोरी देख हुए इमोशनल
सदमे में आए फैंस
पुनीत आखिरी बार फिल्म Yuvarathnaa में काम करते नजर आए थे. पुनीत (Puneeth Rajkumar) के अचानक हुए निधन ने फिल्म जगत में को सदमे में डाल दिया है. उन्होंने 29 से ज्यादा कन्नड़ फिल्मों में काम किया है. पुनीत ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी और वह बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल फिल्म अवॉर्ड से भी नवाजे जा चुके हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.