नई दिल्ली:Kapil Sharma New Look: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों खबरों का हिस्सा बने हुए हैं. वह अपने आने वाले प्रोजेक्ट की जोर शोर से तैयारी कर रहे हैं. कपिल किसी ना किसी तरीके से अपने फैंस गुदगुदाते रहते हैं. वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं और समय-समय पर अपडेट देते रहते हैं. कपिल ने अब अपने नए प्रोजेक्ट के लिए लुक चेंज किया है, जिसे देख फैंस काफी शॉक्ड हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कपिल का वीडियो


कपिल शर्मा का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कॉमेडियन अपनी बियर्ड फ्रेंच कट करवाते नजर आ रहे है. इसके बाद वह बिल्कुल अलग लुक में नजर आ रहे हैं. कपिल ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- कुछ नया आ रहा है कुछ नए के लिए. लुक चेंज.



हेयरड्रेसर ने पूछा सवाल


वीडियो में कपिल अपने हेयरड्रेसर से फनी सवाल पूछते हैं कि कौन-सी कंट्री का लग रहा हूं? इस वहां मौजूद हेयरड्रेसर जवाब देता है- इटैलियन सर. कपिल पूछते हैं कि क्या तुम कभी इटली गए है? हेयरड्रेसर ने जवाब दिया- नहीं सर, मैंने हाउसफुल फिल्म देखी है, उस फिल्म में उनकी ये फ्रेंजी थी. उसके बाद कपिल मजाक में पूछते हैं- गॉयज क्या मैं इटैलियन लग रहा हूं?


फैंस ने किए ढेर सारे कमेंट


कपिल शर्मा के इस पोस्ट पर फैंस के ढेर सारे कमेंट आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा- मोटू पटलू वाले इंस्पेक्टर लग रहे हो. वहीं एक ने लिखा- कंट्री का तो पता नहीं लेकिन आप बहुत अच्छे लग रहे हो. बता दें कि कपिल बीते दिनों यूएस लाइव टूर पर गए थे. जहां कपिल के साथ द कपिल शर्मा शो की पूरी टीम उनके साथ गई थी. कपिल के यूएस टूर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.


इसे भी पढ़ें: Birthday Special: जब पॉपुलर एक्टर की पत्नी को भगाकर जेपी दत्ता ने की थी शादी, मच गई थी इंडस्ट्री में खलबली


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.