प्यार में दीवाने इन बॉलीवुड सितारों ने तोड़ी हर हद, कारनामे सुन रह जाएंगे दंग!
Bollywood Celebs Relationship: जब कोई इंसान किसी के प्यार में होता है तो वह अपने पार्टनर की खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है. ऐसे ही कई बॉलीवुड स्टार्स हैं जिन्होंने अपने पार्टनर के लिए कई ऐसी चीजें की है जो केवल फिल्मों में दिखाया जाता है.
नई दिल्ली: Bollywood Celebs Relationship: ऐसा माना जाता है प्यार अंधा होता है, ना ही कुछ देखता है, ना ही कुछ सुनता है, बस अपनी ही जिद पर ठहरा होता है. जब कोई इंसान किसी के प्यार में होता है तो वह अपने पार्टनर की खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है. फिल्मों और टीवी सीरियल में अक्सर आपने देखा होगा कि पार्टनर की खुशी के लिए व्यक्ति किसी भी सीमा को पार कर जाता है.
कपल अपने प्यार के लिए कई तरह के त्याग और बलिदान करते हैं. लेकिन यह केवल फिल्मों में ही नहीं बल्कि असल जीवन में भी होता है. पर्दे पर प्यार जातने वाले सेलेब्स रियल लाइफ में अपने पार्टनर के लिए कई ऐसी चीजें कर चुके हैं जिसे सुन आपको यह सब पागलपन लगेगा. आइए जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में जिन्होंने अपने पार्टनर की खुशी के लिए की क्रेजी चीजें.
करीना कपूर शाहिद के लिए बनीं वेजिटेरियन
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर भले ही आज सैफ अली खान के साथ हैं लेकिन एक समय था जब वह शाहिद कपूर के साथ रिलेशनशिप में थी. दोनों बी टाउन के पॉपुलर कपल थे. हर कोई उनकी शादी की खबर सुनने के लिए बेताब था लेकिन दोनों का रिश्ता एक मोड़ पर आकर खत्म हो गया.
लेकिन क्या आप जानते हैं जब करीना शाहिद कपूर के साथ रिलेशन में थी वह वेजिटेरियन बन गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करीना ने शाहिद के लिए नॉन वेज खाना छोड़ दिया था.
धर्मेंद्र ने बदला धर्म
किसी ने सच ही कहा कि प्यार अंधा होता है. प्यार के खातिर लोगों क्या नहीं करते हैं. इसी तरह धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का रिश्ता भी आसान नहीं था. एक समय था जब दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे, लेकिन उस दौरान धर्मेन्द्र पहले से ही शादी शुदा थे.
हिंदू विवाह अधिनियम के अनुसार एक्टर बिना तलाका दिए दोबारा शादी नहीं कर सकते थे. अपने प्यार को पाने के लिए उन्होंने 1979 में इस्लाम धर्म अपना लिया. जिसके बाद दोनों ने 1980 में शादी में शादी की थी.
दीपिका पादुकोण ने बनाया टैटू
दीपिका पादुकोण बी टाउन की टॉप एक्ट्रेस हैं. उनकी स्माइल पर लाखों लोग फिदा हो जाते हैं. लेकिन एक समय था जब दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर के प्यार में अंधी थी. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि दीपिका अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस थी.
उन्होंने अपनी गर्दन के पीछे आरके का टैटू भी बनावा लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रणबीर कपूर ने दीपिका पादुकोण को प्यार में धोखा दिया था. दिल टूटने के बाद दीपिका काफी लंबे समय तक डिप्रेशन में भी रहीं.
आपको हमारा ये लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं. बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में हर जानकारी के लिए जुड़े रहें जी हिंदुस्तान से.
इसे भी पढ़ेंः सिर्फ 2 महीने में ही टूट गया सुष्मिता सेन-ललित मोदी का रिश्ता, ब्रेकअप का कारण आया सामने!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.