नई दिल्ली: Kartik Aaryan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के लिए साल 2022 काफी अच्छा रहा है. इस साल एक्टर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस का अच्छी कमाई की है.  एक तरफ जहां बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही थी वहीं. कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' हिट साबित हुई. बता दें कि एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिलम शहजादा (Shehzada) की शूटिंग पूरी कर ली हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'शहजादा' के क्लाइमेक्स  की शूटिंग हुई पूरी 
साल 2022 में कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' हिट रही है, जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थी,  बता दें कि एक्टर ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'शहजादा' के क्लाइमेक्स की शूटिंग की. 
इस फिल्म को वरुण धवन के भाई रोहित धवन द्वारा निर्देशित किया है. यह फिल्म 10 फरवरी, 2023 को रिलीज होगी.  यह पहली फिल्म होगी जहां कार्तिक एक्शन रोल में नजर आएंगे।


कार्तिक आर्यन ने शेयर की फोटो 
कार्तिक आर्यन अपने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए, कार्तिक ने  एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह कैमरे और क्लैपबोर्ड की ओर पीठ करके खड़े है.  उन्होंने कैप्शन में लिखा, "क्लाइमेक्स के बाद मैं इनसोम्नियाक की तरह दस घंटे तक सोया था, जिसे हमने पहली बार एक्शन से भरे हैशटैग-शहजादा के लिए शूट किया था. 


पहली बार एक्शन फिल्म करेंगे कार्तिक 
बता दें कि कार्तिक आर्यन पहली बार एक्शन फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग को लेकर एक्टर ने बताया कि "मेरे लिए सबसे कठिन, व्यस्त रहा है.  बस आप लोगों के इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकता हैशटैग-10 फरवरी2023 मेरी फिल्म आ रही है.  एक्टर 'फ्रेडी', 'कैप्टन इंडिया', साजिद नाडियाडवाला की 'सत्य प्रेम की कथा' और कबीर खान की अगली फिल्म पाइपलाइन भी नजर आएंगे. 


इसे भी पढ़ेंः अब उर्फी जावेद को मिली जान से मारने की धमकी, बोलीं, 'शार्प शूटर के निशाने पर हूं'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.