K.G.F Chapter 2: इंतजार खत्म, रिलीज हुआ `केजीएफ: चैप्टर 2` का दमदार ट्रेलर
कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश (Yash) की मोस्ट अवेटेड फिल्म `केजीएफ: चैप्टर 2` (K.G.F: Chapter 2)` का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म 14 अप्रैल की सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार है. दर्शक काफी लंबे वक्त से इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे.
नई दिल्ली: इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं....कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश (Yash) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर 2' (K.G.F: Chapter 2)' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म 14 अप्रैल की सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार है. दर्शक काफी लंबे वक्त से इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे. इसी ब्रेसबी को देखते हुए अब मेकर्स ने 'केजीएफ: चैप्टर 2' का ट्रेलर जारी कर दिया है.
केजीएफ 2 का धुआंधार ट्रेलर रिलीज
मेकर्स की कोशिश है कि इस फिल्म को 'केजीएफ चैप्टर 1' से और भी ज्यादा ब्लॉकबस्टर बनाया जाए. इसके लिए रविवार को बेंगलुरु में ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया. यह 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर 1' का सीक्वल है.
रॉकी भाई का किरदार निभाकर यश एक बार फिर से फैंस का दिल जीतने के लिए आ रहे हैं. कन्नड़ में शूट हुई इस फिल्म को चार अन्य भाषाओं तेलुगू, तमिल, हिंदी और मलयाल में रिलीज किया जाएगा.
फिल्म देखने के लिए उत्साहित हुए फैंस
केजीएफः चैप्टर 1 की सफलता के बाद अब दर्शक इस फिल्म के दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सामने आए ट्रेलर को देखने के बाद फिल्म को लेकर दर्शक और उत्साहित नजर आ रहे हैं.
2 मिनट 56 सेकेंड के इस ट्रेल में यश का धुआंधार एक्शन दिख रहा है. इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन और अभिनेता संजय दत्त ने भी अपना एक अलग ही अंदाज दिखाया है.
खलनायक अधीरा का रोल निभाएंगे संजय दत्त
संजय फिल्म में खलनायक अधीरा की भूमिका निभाएंगे. केजीएफः चैप्टर 2 के ट्रेलर के बारे में जानकारी देते हुए मेकर्स ने कुछ दिनों पहले ही बताया था कि 27 मार्च शाम 6 बजकर 40 मिनट पर केजीएफ 2 (KGF Chapter 2) का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. बता दें कि इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज किया गया था.
ये भी पढे़ं- RRR Box Office Collection Day 2: सिनेमाघरों में 'RRR' की सुनामी, दूसरे दिन की बंपर कमाई
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.