सोशल मीडिया पर बढ़ते ट्रेंड को लेकर Siddhant Chaturvedi ने रखी अपनी राय, बोले- `हर कोई एक्टिंग कर रहा है...`
Siddhant Chaturvedi: सिद्धांत चतुर्वेदी इन दिनों अपनी नई फिल्म खो गए को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में एक्टर अनन्या पांडे और आदर्श गौरव के साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म रिलीज के बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू में सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर राय रखी है.
नई दिल्ली: Siddhant Chaturvedi: सिद्धांत चतुर्वेदी को फेम फिल्म 'गली बॉय' में अपनी शानदार एक्टिंग से मिली थी. एक्टर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'फिल्म खो गए हम कहां' को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. इस बीच एक्टर ने सोशल मीडिया को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
सोशल मीडिया को लेकर कही ये बात
सिद्धांत ने बताया कि 'हर तरफ काफी कॉम्पीटिशन है. हर किसी के पास एक कैमरा है. हर कोई एक्टिंग कर रहा है. हर कोई शो कर रहा है और मनोरंजन कर रहा है. तो अब आपको खुद को उनसे अलग करने की जरूरत है और खुद से पूछें कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं. उनके लिए यह हमेशा सिनेमा और मंच के प्रति प्यार है.' उन्होंने कहा कि अल पचिनो ने वर्षों पहले एक साक्षात्कार में कहा था कि एक दिन ऐसा आएगा, जब हर कोई मशहूर होगा और मशहूर होना तब महत्वपूर्ण नहीं रह जाएगा. यह 30 साल पहले की बात है और यह वही युग है, जिसमें हम रह रहे हैं. आपको खुद से पूछना होगा कि क्या आप प्रासंगिक और अलग होना चाहते हैं। वह लोग भी अलग होना चाहते हैं. इसलिए वे अभी इस पर काम कर रहे हैं.
कब और कहां रिलीज होगी फिल्म
'खो गए हम कहां' 26 दिसंबर, 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है. एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, टाइगर बेबी की रीमा कागती और जोया अख्तर द्वारा निर्मित यह फिल्म दर्शकों को एक युवा एडल्ट के रूप में ऑनलाइन अस्तित्व की कम्प्लीकेशन का पता लगाने के लिए इन्वाइट करती है. 'खो गए हम कहां' फिल्म में अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, आदर्श गौरव के साथ कल्कि कोचलिन भी दिखाई देने वाली हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: इस वीकेंड वार में सलमान खान मुनव्वर पर फोड़ेंगे बम, मनारा के साथ बॉन्डिंग पर कही ये बात