नई दिल्ली:The Trial Trailer: प्यार...कानून और धोखा...'द ट्रायल' में काजोल इन सब परिस्थियों से लड़ती दिखने वाली हैं. सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस सीरीज का ऐलान एक्ट्रेस ने काफी शॉकिंग तरीके से किया था, जिसे देखकर हर कोई हौरान रह गया था. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया से एक दिन का ब्रेक लेने के बाद ही इसका ऐलान किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेलर हुआ रिलीज


एक्ट्रेस की इस दमदार सीरीज का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ये वेब सीरीज एक कोर्ट रूम ड्रामा है, जिसमें काजोल एक तेजतर्रार वकील, मां और पत्नी नयनिका सेनगुप्ता के किरदार में नजर आ रही हैं. नयनिका अपनी लाइफ की परेशानियों से जूझती दिखेगी. इस ट्रेलर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार के इंस्टाग्राम पेज औक काजोल दोनों ने  शेयर किया है. कैप्शन में लिखा गया है- ‘परीक्षा जितनी कठिन होगी, वापसी उतनी ही कठिन होगी..’, वहीं काजोल ने लिखा- ट्रायल सिर्फ कोर्ट रूम में नहीं, जिंदगी में भी होते हैं..


एक्ट्रेस ने ऐसे किया था ऐलान


बता दें कि इस सीरीज का ऐलान करने के लिए काजोल ने तगड़ा पब्लिसिटी स्टंट किया था. एक्ट्रेस ने इइंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्रिप्टिक नोट शेयर कर सोशल मीडिया से ब्रेक का ऐलान किया था.



इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि- 'अपनी जिंदगी में सबसे मुश्किल ट्रायल को झेल रही हूं..सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं. इश पोस्ट ने हर जगह खलबली मचा दी थी.


इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज


काजोल को पिछली बार फिल्म 'सलाम वेंकी' में देखा गया था. इसके बाद अब एक्ट्रेस ने ओटीटी पर दमदार कमबैक किया है. काजोल की ये वेब सीरीज 'द ट्रायल - प्यार, कानून, धोखा' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. सीरीज का ट्रेलर देखने के बाद फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


इसे भी पढ़ें:  Hina Khan के बाद अब Hansika Motwani का छलका दर्द, इंडस्ट्री के बड़े डिजाइनर्स का खोला काला राज


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप