नई दिल्ली: अभिनेता केके मेनन जल्‍द ही आगामी क्राइम-ड्रामा स्ट्रीमिंग सीरीज 'बंबई मेरी जान' में नजर आएंगे. उन्‍होंने हर बार स्क्रीन पर यादगार किरदारों को चित्रित करने की अपनी तरकीब साझा की है. उन्होंने बताया कि उनके लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह स्क्रीन पर किरदारों को नहीं बल्कि अलग-अलग लोगों को चित्रित करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंबई मेरी जान का ट्रेलर 
स्ट्रीमिंग सीरीज का ट्रेलर सोमवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में जारी किया गया. केके मेनन ने मीडिया से कहा, “मैं हमेशा स्क्रीन पर लोगों को चित्रित करने का ध्यान रखता हूं, पात्रों को नहीं. जैसे कि मैं इस सीरीज में एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहा हूं, जो अन्य पुलिस वालों के समान हो सकता है, लेकिन जो चीज उसे दूसरों से अलग करती है, वह उसका दृष्टिकोण है, वह जिस दुनिया से आता है.''


अपने किरदार को लेकर कही ये बात 
क्राइम थ्रिलर सीरीज में केके मेनन एक ईमानदार पुलिस अधिकारी और अविनाश तिवारी के किरदार दारा कादरी के पिता की भूमिका में हैं, जो एक छोटा अपराधी है और संगठित अपराध में आगे बढ़ता है. उन्होंने आगे जिक्र किया, “इस दुनिया में कोई भी दो लोग एक जैसे नहीं हो सकते. जब आप केवल पात्रों की बजाय लोगों की भूमिका निभाते हैं तो एक 


एक्टिंग को लेकर कही ये बात 
अभिनेता के रूप में आपका काम स्वचालित रूप से एक पायदान ऊपर चला जाता है क्योंकि इस प्रक्रिया में आप दर्शकों को कुछ नया पेश कर रहे हैं, जिसकी वे सराहना करते हैं." इस सीरीज में अमायरा दस्तूर के साथ कृतिका कामरा और निवेदिता भट्टाचार्य भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. 'बंबई मेरी जान' 14 सितंबर को प्राइम वीडियो पर आएगी.


इनपुट-आईएएनएस


 


ये भी पढ़ें- Rishi Kapoor Birthday: एक अंगूठी ने राजेश खन्ना-ऋषि कपूर बीच ला दी थी दरार, 'खुल्लम-खुल्ला' में शेयर किया किस्सा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.