आखिर क्यों अपनी बीवी के साथ फिल्म देखने से डरते हैं Emraan Hashmi
फिल्म मर्डर से इमरान हाशमी को सीरियल किसर का तमगा मिला था. लेकिन इमरान हाशमी ने अपने अभिनय के दम पर कई तरह के रोल निभाए और आज बेहतरीन एक्टर में गिने जाते हैं.
मुंबई: सीरियल किसर के नाम से फेमस एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने 2003 में आई फिल्म फुटपाथ से की थी. इस फिल्म में एक्टर साइड रोल में थे लेकिन इमरान को पहचान फिल्म मर्डर के बाद मिली. फिल्म में इमरान और मल्लिका शेरावत के बीच में कई बोल्ड सीन फिल्माए गए.
मर्डर के बाद इमरान ने तुमसा नहीं देखा, जहर जैसी फिल्में की लेकिन फिल्म आशिक बनाया आपने से फिर एक बार इमरान को लाइमलाइट मिली. और इस तरह से एक्टर को सीरियल किसर का टैग भी मिला. इमरान की फिल्म की खासियत मूवीज के गाने भी होते हैं. फिल्मों के साथ ही उनके गाने भी जबरदस्त हिट रहें.
ये भी पढ़ें-इस खूबसूरत स्टार किड की वजह से क्यों ट्रोल हो रहे हैं करण जौहर.
इमरान ने अपने दमदार एक्टिंग से कभी खुद को एक रोमांटिक हीरो बनाया तो कभी एक गैंग्स्टर की भूमिका में नजर आए. इमरान को पर्दे पर जितना बोल्ड देखा जाता है, असल जिंदगी में वह उतने ही शर्मीले हैं. इमरान उन एक्टर में से हैं जिन्हें कभी भी अवॉर्ड इवेंट में नहीं देखा गया.
यूं तो इमरान ने पर्दे पर कई अभिनेत्रियों के साथ बोल्ड सीन किए लेकिन अपनी पत्नी (Emraan Hashmi Wife) के साथ वह कभी भी खुद की फिल्में नहीं देखते. एक इंटरव्यू में इमरान ने बताया था कि जब उन्होंने अपनी फिल्म मर्डर वाइफ परवीन साहनी के साथ बैठ कर देखी थी तो वह बहुत डरावना था.
ये भी पढे़ं-Ananya Panday ने शेयर की अपने भाई-बहनों संग तस्वीर, एक्ट्रेस से भी ज्यादा स्टाइलिश.
दरअसल फिल्म के हरेक किसिंग सीन और ट्विस्ट के समय इमरान की वाइफ उनके कंधे पर नाखूनों से खरोंच रही थीं. और जब फिल्म पूरी हुई तो एक्टर ने देखा कि उनका पूरा कंधा नाखूनों के निशान से भर चुका है. इसके बाद ही एक्टर ने सोचा कि आज के बाद वह कोई भी फिल्म अपनी पत्नी के साथ बैठकर नहीं देखेंगे.
इमरान हाशमी (Emraan Hashmi Awards) को फिल्मों में उनके बेहतरीन एक्टिंग के लिए 3 बार 'फिल्म फेयर' पुरस्कार से नवाजा जा चुका है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.