नई दिल्ली: डॉन फिल्म का डायलॉग कि डॉन का तलाश 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है तो हर किसी ने सुना है. लेकिन यह डायलॉग किसी के ऊपर रियल लाइफ में भी सटिक बैठती है. हम बात कर रहे हैं अपने समय के सबसे मशहूर और शातिर अपराधी चार्ल्स शोभराज (Charles Shobhraj) की. जिसके वारदात के किस्से पूरी दुनिया में मशहूर हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सीरियल किलर Charles Shobhraj की कहानी
चार्ल्स शोभराज (Charles Shobhraj Details) का जन्म वियतनाम के साइगॉन में 6 अप्रैल 1944 को हुआ था. शोभराज वैसे तो वियतनामी-भारतीय हैं लेकिन उन्होंने फ्रांस की नागरिकता ले ली थी. शोभराज पर हत्या, लूटपाट, चोरी, नशीली दवाओं को सप्लाई करना और बेचना जैसे कई आरोप पूरी दुनिया में लगे.


लेकिन उसे कोई भी आसानी से सलाखों के पीछे नहीं पहुंचा सका. अगर ऐसा हुआ भी तो वह अपने शातिर दिमाग का इस्तेमाल कर आसानी से भाग निकलने में कामयाब रहा. इन्हीं वजहों से चार्ल्स हमेशा मीडिया में छाया रहा. सबसे रोचक बात तो यह है कि लोग सिनेमा को देखकर कॉपी करते हैं लेकिन सिनेमा ने उन्हें देखकर कॉपी किया.


ये भी पढ़ें-अमिताभ बच्चन के साथ लीड रोल में नजर आएंगी साउथ सुपरस्टार रश्मिका मंदाना.


बन रही है वेबसीरीज
चार्ल्स शोभराज (Charles Shobhraj Cases) के वारदातों की कहानी इतनी मशहूर है कि कई निर्माता-निर्देशक ने उन पर रिसर्च किया. चार्ल्स के जीवन पर आधारित वेबसीरीज को नेटफ्लिक्स द सरपेंट नाम से सीरीज रिलीज कर रहा है. इसकी घोषणा 2019 में की गई थी. अब जाकर वो रिलीज हो सकी है.


चार्ल्स इतना शातिर था कि उसे एक फिल्म में कवर नहीं किया जा सकता है इसलिए इसके ऊपर वेब सीरीज बनाई जा रही है. इससे पहले चार्ल्स के ऊपर कई भाषाओं में फिल्में बनाई जा चुकी है.


बन चुकी हैं फिल्म
2015 में 'मैं और चार्ल्स' नाम से बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है. यह फिल्म चार्ल्स शोभराज के जीवन पर आधारित थी. मूवी में एक्टर रणदीप हुड्डा लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा भी अहम भूमिका में थी.



वारदातों का सिलसिला
साल 1963 में एशिया की यात्रा के दौरान शोभराज (Charles Shobhraj Crimes) ने आपराधिक घटना को अंजाम दिया और यहीं से वारदातों का सिलसिला शुरू हुआ था. यूं तो चार्ल्स के कई चोरी और लूट के किस्से पॉपुलर है लेकिन होटल अशोका के ऊपर की छत तोड़ कर चोरी कर फरार हो गया. चार्ल्स ने दिनदहाड़े होटल के मालिक के कनपटी पर बंदूक रख दिया और तिजोरी से पैसे और आभूषणों को लूट भाग निकले.


लेकिन दिल्ली हवाई अड्डे से मुंबई भाग रहे चार्ल्स शोभराज को कस्टम अधिकारियों द्वारा पकड़ लिया गया.


तिहाड़ जेल में रहते कर ली थी 15 मिलियन डॉलर की कमाई
चार्ल्स (Charles Shobhraj Film) इतना शातिर था कि वह दिल्ली तिहाड़ जेल से भी भाग निकला. जेल में रहते हुए चार्ल्स ने कुछ ऐसा किया जिसके बारे में शायद ही कोई सोच सकता है. दिल्ली के तिहाड़ जेल में रहते हुए अपनी जिंदगी पर बनने वाली हॉलीवुड फिल्म के लिए चार्ल्स ने मेकर्स से 15 मिलियन डॉलर यानी करीब 90 करोड़ लिए थे. यहां तक कि मीडिया इंटरव्यू के लिए भी चार्ल्स ने 5000 डॉलर लिए थे.



अपना खून पीकर हो गए थे जेल से फरार
तिहाड़ से भागकर चार्ल्स काबुल जा पहुंचे थे. वहां उन्होंने यूरोपियन देशों से आने वाले पर्यटकों को नशीली दवाएं बेचते थे और आराम से जिंदगी जी रहे थे. इसी बीच काबुल पुलिस को उनके बारे में जानकारी मिली और चार्ल्स (Charles Shobhraj wiki) को गिरफ्तार कर लिया गया.


जेल से भागने के लिए जो साजिश चार्ल्स ने रचा उसे सुनकर हर कोई दंग रह गया. चार्ल्स ने पहले तो एक सिरिंज लिया फिर उससे अपा खून निकाला और पी गया. जिसके बाद वह मुंह से खून की उलटी करने लगा जिसे देखकर ऐसा लगा कि मानों उसे अल्सर हो. जैसे ही स्थिति को खराब होते देख चार्ल्स को अस्पताल में भर्ती करवाया गया वह वहां से ईरान भाग निकला. 


ये भी पढ़ें-'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली कोरोना पॉजिटिव, अब कैसे होगी शो की शूटिंग?.


चार्ल्स के पास थे करीब 10 पासपोर्ट
चार्ल्स (Charles Shobhraj Photos) ने करीब यूरोप के हर देश में लूट की घटना को अंजाम दिया है. ईरान जाकर चार्ल्स अपने भाई के साथ दोबारा वारदातों को अंजाम देने लगा. चार्ल्स के पास करीब 10 पासपोर्ट थे जिसमें से कुछ चुराए और कुछ खरीदे हुए थे.



लव, सेक्स और धोखा
चार्ल्स एक शातिर अपराधी तो थे ही लेकिन लड़कियों के मामले में भी वह बहुत मशहूर थे. चार्ल्स को 'द सर्पेंट' और 'बिकनी किलर' का भी नाम दिया जा चुका है. 1970 के दशक में चार्ल्स ने लगातार विदेशी पर्यटकों को निशाना बनाना शुरू किया.


उनके निशाने पर सुंदर लड़कियां ज्यादा होती थी. पहले वह उनसे संबंध बनाता और फिर उन्हें नशीली दवाइयां देता. जिसके बाद उनकी हत्या कर देता था. 1972-1976 के बीच चार्ल्स ने 24 लोगों की हत्या की थी. 


चार्ल्स आसानी से किसी भी लड़की पर अपना जादू चला देता था. पत्नी सेंटाल को छोड़कर भागने के बाद चार्ल्स का नाम थाइलैंड की मैरी एंड्री से जुड़ा. चार्ल्स और मैरी ने साथ मिलकर कई वारदात किए. साल 2003 में नेपाल जाने के बाद उसे 1975 में दो हिप्पियों के हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई.



44 साल छोटी लड़की से रचाई शादी
जेल में रहने के दौरान साल 2008 में चार्ल्स ने अपने से बहुत छोटी उम्र की नेपाली लड़की निहिता बिस्वास के साथ जेल में ही शादी रचाई.  खुद निहिता ने चार्ल्स संग अपने रिश्ते को स्वीकार कर चुकी हैं. शादी के वक्त निहिता महज 20 साल की थी तो वहीं चार्ल्स 64 साल के थे.


2003 में काठमांडू में चार्ल्स की गिरफ्तारी की गई थी जिसके एक साल बाद यानी 2004 में उन्हें सजा सुनाई गई. चार्ल्स ने इसके खिलाफ अपील दायर की थी जिसे 2010 में नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.