नई दिल्ली: फिल्म 'हीरोपंती' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपने करियर के पीक प्वाइंट पर हैं. एक्ट्रेस के बाद अभी कई फिल्में हैं जिसकी वजह से वह लगातार शूटिंग को लेकर व्यस्त चल रही हैं. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजी शेड्यूल के बाद भी कृति कोई दबाव महसूस नहीं करती है और इसके बजाय प्रेरित होती है. हाल ही में कृति की फिल्म 'मिमी' रिलीज हुई है. उनकी डायरियां भरी हुई हैं क्योंकि उनकी (Kriti Sanon Upcoming Films) लाइन-अप में 'हम दो हमारे दो', 'बच्चन पांडे', 'भेदिया' और 'आदिपुरुष' शामिल हैं.


ये भी पढ़ें-लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन समेत इंडस्ट्री के 15 सितारों ने पहली बार साथ गाया गाना.


एक इंटरव्यू में जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि उनके पास इतना अधिक काम है, क्या वह दबाव महसूस कर रही है? जिस पर उन्होंने ऐसा जवाब दिया जो हर किसी को दंग कर गया. कृति ने कहा कि कोई दबाव नहीं है बल्कि इससे मैं और भी ज्यादा प्रेरित होती हूं.



फोर्ब्स की 2019 की भारत की सेलिब्रिटी 100 सूची में दिखाई देने वाली अभिनेत्री ने कहा कि मैं उत्साहित, प्रेरित और रोमांचित महसूस करती हूं क्योंकि मैं यही करना चाहती थी. यही वह जगह है जहां मैं पहुंचना चाहती थी और जब मैं वहां पहुंच गई हूं तो मेरे सामने इस तरह के अवसर है.


ये भी पढ़ें-अमृता सिंह ने सारा को इस एक शर्त पर दी फिल्मों में आने की इजाजत.


कृति अपने रास्ते में आने वाले काम से खुश हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा कि मैं ऐसी फिल्में कर रही हूं जो किसी भी शैली या स्वाद में बिल्कुल भी समान नहीं हैं. मुझे कई तरह के किरदार निभाने को मिल रहे हैं, ऐसे अद्भुत निर्देशकों और कहानियों के साथ काम करने का मौका मिल रहा है जिसका मैं हिस्सा बनना चाहती हूं.


जिसके बाद कृर्ति ने कहा कि प्यार और मान्यता एक बार जब यह बरसना शुरू हो जाता है तो आप अधिक संतुष्ट और प्रेरित महसूस करते हैं. मैं रोमांचित हूं और इस खूबसूरत से समय का आनंद ले रही हूं.र मैं अपनी हर फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रही हूं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.