नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar) के पॉपुलर टॉक शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) के सातवें सीजन का फैंस ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं. इसी बेताबी को देखते हुए अब मेकर्स ने शो का टीजर जारी कर दिया है. सेलिब्रिटी चैट शो 'कॉफी विद करण' का सातवां सीजन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 7 जुलाई को स्ट्रीम किया जाएगा.रविवार को उन्होंने शो का एक टीजर रिलीज किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'कॉफी विद करण' का टीजर आउट


करण ने रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'अंदाजा लगाइए, कौन वापस आ रहा है? कॉफी विद करण सीजन 7 इस बार गर्मागर्म कॉफी के साथ सात जुलाई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शुरू होगा.'


 

 

 

 



 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)


वीडियो की शुरुआत में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नजर आते हैं. इनमें शाहरुख खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, करीना कपूर, सैफ अली खान और प्रियंका जैसे सेलेब्स दिखाई दे रहे हैं. 


शो को डिज्नी प्लस हॉटस्टार स्ट्रीम किया जाएगा


करण ने कैप्शन में लिखा, 'सीजन 7 के साथ 'कॉफी विद करण' इस बार डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वापस आ गया है. यह पहले से और बड़ा, बेहतर और अधिक सुंदर होने जा रहा है. कृपया देखते रहें'.


टीजर को देख लोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रह गया है. यह शो पहली बार साल 2004 में टीवी चैनल स्टार वर्ल्ड पर प्रसारित हुआ था. वहीं, 2019 तक छोटे पर्दे पर इसके छह सीजन प्रसारित किए जा चुके हैं. 


इस दिन रिलीज होगी करण की अगली फिल्म


दूसरी ओर करण के फिल्मी करियर की बात करें तो उनके निर्देशन में बन रही ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 10 फरवरी 2023 को रिलीज होने वाली है. उन्होंने निर्देशक के रूप में अपने अगले प्रोजेक्ट 'एक्शन फिल्म' की भी घोषणा की है.


ये भी पढ़ें- मौनी रॉय ने फिर बिखेरे हुस्न के जलवे, हाई थाई स्लिट गाउन में बरपाया कहर



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.