Koffee With Karan 7: सारा अली खान से डरे विजय देवरकोंडा, करण जौहर के सवाल पर हुई सिट्टी-पिट्टी गुम
शो के प्रोमो से ही पता लग रहा है कि `लाइगर` की इस स्टारकास्ट के लिए काउच पर टिक पाना बेहद मुश्किल है. रैपिड फायर में विजय देवरकोंडा जहां चेहरे पर हाथ रख अपने एक्सप्रेशन छुपाते नजर आए. वहीं अनन्या हर सवाल पर काफी एक्साइटेड लग रही थीं.
नई दिल्ली: हाल ही में करण जौहर के शानदार शो 'कॉफी विद करण 7' (Koffee With Karan) का प्रोमो रिलीज हुआ. प्रोमो के रिलीज होते ही चारों और बहस गरमा-गरम हो गई है. ये बहस के विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) को लेकर पूछे गए सवालों पर. कई सवालों को लेकर विजय शर्माते हुए दिखे तो कई सवालों को टालने लगे. ऐसे में करण अपने अंदाज से अंदर की बातें निकलवाने की पूरी कोशिश करते नजर आए. इस प्रोमो ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है.
क्या विजय देवरकोंडा को चीज पसंद है
शो को प्रोमों से ही लग रहा है कि विजय देवरकोंडा करण के सवालों की गुगली से बच नहीं पाएंगे. 'कॉफी विद करण' के दूसरे एपिसोड में सारा अली खान ने विजय को अपना क्रश बताया था.
ऐसे में करण विजय से पूछते हैं कि क्या तुम्हें 'चीज' पसंद है? साथ ही सारा अली खान की वीडियो भी दिखाई जाती है. विजय इस पर कहते हैं कि 'वो जानते हैं कि ये शो कहां जाने वाला है'. वो इस सवाल से पल्ला झाड़ते नजर आए.
अनन्या की गोल मोल बात
विजय देवरकोंडा को परेशान करने के बाद करण जौहर अनन्या पांडे को टारगेट करते हैं और कहते है कि 'तुम मेरी पार्टी में क्या कर रही थीं?' इस सवाल के आते ही अनन्या उनसे कुछ भी कहने से मना करने लहगीं, लेकिन करण ने आखिर बोल ही दिया कि 'अनन्या तुम्हारे और आदित्य रॉय कपूर के बीच कुछ चल रहा है क्या?' ऐसे में अनन्या से जुड़ी ये बात सुनकर विजय हंस देते हैं. अनन्या का चेहरे का रंग ही बदल जाता है.
करण के 'बिलो द बेल्ट' सवाल
प्रोमो से ही पता लग रहा है कि 'लाइगर' की इस स्टारकास्ट के लिए काउच पर टिक पाना बेहद मुश्किल है. रैपिड फायर में विजय जहां चेहरे पर हाथ रख अपने एक्प्रेशन छुपाते नजर आए. वहीं अनन्या हर सवाल पर काफी एक्साइटेड लग रही थीं. विजय की इंटीमेट लाइफ में करण जौहर का ये इंटरेस्ट देख हर कोई चौंक जाएगा. फिलहाल जब प्रोमो इतना धांसू है तो पूरा एपिसोड तो बवाल ही मचा देगा.
ये भी पढ़ें: नहीं रहे 'टाइटैनिक' एक्टर डेविड वार्नर, इमोशनल हुए फैंस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.