koffee with karan 8: `दिल से` के लिए पहली पसंद थीं काजोल, एक्ट्रेस ने बताया मणि रत्नम संग प्रैंक कॉल का किस्सा
koffee with karan 8: करण जौहर के शो को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. शो में सेलेब्स खुद से जुड़े कई राज से पर्दा उठाते नजर आ रहे हैं. हाल ही में शो में काजोल ने बताया कि उन्हें एक बार मणि रत्नम ने फिल्म के लिए कॉल किया था जिसे उन्होंने प्रैंक कॉल समझ लिया था.
नई दिल्ली: koffee with karan 8: चैट शो कॉफी विद करण में फिल्म निर्माता करण जौहर ने शाहरुख खान और काजोल के साथ 'कुछ कुछ होता है' के नैरेशन का एक मजेदार किस्सा शेयर किया, जिसपर काजोल ने बताया कि निर्देशक मणि रत्नम के फोन कॉल के आने पर उन्हें लगा था कि कोई उनके साथ मजाक कर रहा है.
करण ने सुनाया कुछ कुछ होता है का किस्सा
शो में करण ने रानी मुखर्जी और काजोल से 'कुछ कुछ होता है' फिल्म के बारे में डिस्कस कर रहे थे. फिल्म पर बात करते हुए करण ने कहा कि 'मुझे अभी भी वह दिन याद है जब मैंने शाहरुख खान और आपको फिल्म का कहानी सुनाई थी. हम शाहरुख खान के पुराने घर अमृत अपार्टमेंट में थे. हम उनके कमरे में बैठे थे जो छत के ठीक बगल में है. आप रो रहे थीं, शाहरुख खान आपकी ओर देख रहे थे और सोच रहे थे कि आपने स्टोरी प्लॉट खो दिया है. मैं फिल्म सुनाते हुए रो रहा था, आप सुनते हुए रो रहे थे और शाहरुख खान बस यही सोच रहे थे कि हम दोनों पागल हैं.'
मणि रत्नम की कॉल को समझा प्रैंक
करण आगे कहते हैं कि उस समय, मुझे याद है कि आपको मणिरत्नम का फोन आया था, जिनसे आपने कहा था, 'कौन?' उन्होंने कहा कि मैं मणिरत्नम बोल रहा हूं और आपने कहा, 'हां, और' मैं टॉम क्रूज हूं', और फोन रख दिया.'
दिल से में काजोल को कास्ट करना चाहते थे डायरेक्टर
दरआसल मणिरत्नम ने एक फोन कॉल के जरिए कॉन्टैक्ट किया था. एक्ट्रेस ने यह समझकर फोन काट दिया था कि यह कोई प्रैंक कॉल था. मणिरत्नम 'दिल से' का ऑफर लेकर काजोल के पास पहुंचे थे. लेकिन काजोल ने 'दिल से' को छोड़कर 'कुछ कुछ होता है' को चुना था. ऐसे में फिल्म मनीषा कोइराला और प्रीति जिंटा के पास चली गई थी. करण ने खुलासा किया है कि जब वह 'कुछ कुछ होता है' बनाने पर चर्चा कर रहे थे तो काजोल को फोन आया था. हालांकि, उन्हें लगा कि कोई उनके साथ मजाक कर रहा है और उसने कॉल को जरा भी गंभीरता से नहीं लिया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.