नई दिल्ली: Soo Ryun Death: कोरिया की पॉपुलर टीवी सीरीज 'स्नोड्रॉप' में नजर आने वाली एक्ट्रेस पार्क सू रयून (Park Soo Ryun) का निधन हो गया है. मीडिया अनुसार अनुसार 11 जून को जब एक्ट्रेस अपने घर जा रही थी, तभी वो एरोप्लेन की सीढ़ियों से गिर गई थीं. एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. महज 29 साल की इस एक्ट्रेस की मौत से ना सिर्फ कोरियन इंडस्ट्री बल्कि उनके भी फैंस सदमे में हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्ट्रेस का ब्रेन डेड हुआ


हादसे के बाद आनन फानन में एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन कुछ न हो सका. दरअसल हादसे के बाद से ही एक्ट्रेस कोई रिस्पॉन्स नहीं दे रही थीं. जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया था. वहीं अब एक्ट्रेस की मौत के बाद उनके परिवार ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है, जिसका हर तरफ तारीफ हो रही है.


अंगदान करेगा परिवार


Soompi की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की फैमिली ने उनके अंग दान करने का फैसला लिया हैं. उनकी मां ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि,'केवल उसका ब्रेन काम नहीं कर रहा है, लेकिन उसका दिल अभी भी धड़क रहा है.



इसलिए उसके माता-पिता होने के नाते हम ये सोच कर ही जी लेंगे कि उसका दिल किसी और के पास है.'


इस दिन होगा अंतिम संस्कार


पार्क सू रयून का अंतिम संस्कार आज 13 जून को ग्योंगगी प्रांतीय चिकित्सा केंद्र के सुवन अस्पताल में होगा. पार्क सू ने साल 2018 में "इल टेनोर" से अपने एक्टिंग करियर शुरू किया था. इसके बाद वो "फाइंडिंग किम जोंग वूक," "पासिंग थ्रू लव," "सिद्धार्थ," और "द डे वी लव्ड" जैसे कई शानदार शोज में दिखाई दी थीं.  


इसे भी पढ़ें- The Trial Trailer: 'द ट्रायल' का ट्रेलर हुआ रिलीज, प्यार...कानून और धोखे से लड़ती दिखेंगी काजोल 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप