Adipurush विवाद पर अब कृति सेनन की मां ने किया रिएक्ट, बोलीं- `इंसान की गलतियों को नहीं...`
Kriti Sanon mother Geeta Sanon post: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों आदिपुरुष को लेकर चर्चा में है. एक्ट्रेस को जानकी के किरदार के लिए लगातार ट्रोल किया जा रहा है. इस बीच अब एक्ट्रेस की मां ने रिएक्ट किया है.
नई दिल्ली:Kriti Sanon mother Geeta Sanon post: रामायण पर आधारित फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज के बाद से ही विवाद में है. कहीं फिल्म के टपोरी डायलॉग्स को लेकर लोग भड़क रहे हैं, तो कहीं वीएफएक्स और राम, सीता व हनुमान की कास्ट्यूम को लेकर हंगामा कर रहे हैं. फिल्म में भगवान हनुमान के डायलाग्स पर खूब बवाल हो रहा है, जिसके बाद उन्हें बदल दिया गया है. इन सभी हंगामे के बीच अब कृति सेनन की मां का रिएक्शन सामने आया है.
कृति सेनन के सपोर्ट में उतरीं मां
फिल्म में कृति सेनन को जानकी के मॉडर्न लुक के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच उनकी मां गीता सेनन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है. गीता सेनन ने लिखा कि- 'जय श्री राम. जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत तिन तैसी...' इसका अर्थ है कि अच्छी सोच और दृष्टि से देखो तो सृष्टि सुंदर ही दिखाई देगी. भगवान राम ने ही हमें सिखाया है कि शबरी के बेर में उसका प्रेम देखो, ना कि ये कि वो जूठे थे. इंसान की गलतियों को नहीं, उसकी भावनाओं को समझो.'
फिल्म को हो रहा नुकसान
ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' ने अपनी रिलीज के पहले दिन हिंदी सिनेमा में बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. हालांकि अब फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आनी शुरू हो गई है. फिल्म से जुड़े विवादों ने इसकी कमाई पर गहरा असर डाला है.
रविवार को 69.1 करोड़ की शानदार बिजनेस करने वाली 'आदिपुरुष' ने सोमवार को महज 16 करोड़ की कमाई की थी. वहीं मंगलवार को फिल्म का कारोबार 10.70 करोड़ रुपये पर सिमट गया.
कलेक्शन पर पड़ा असर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 'आदिपुरुष' बुधवार यानी अपनी रिलीज के छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 7.50 करोड़ कमाए. बुधवार को एक बार फिर ‘आदिपुरुष’ की कमाई में भारी गिरावट आई है. हालांकि फिल्म ने 250 करोड़ की कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत में फिल्म की कुल कमाई अब 255.30 करोड़ रुपये हो गई है.
इसे भी पढ़ें: नौकरी छोड़कर एक्टिंग में अमरीश पुरी ने आजमाई थी किस्मत, इस कारण बेटे को फिल्मी दुनिया से दूर रहने की दी थी सलाह
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप