अकेलेपन पर कृति सेनन का छलका दर्द, बोलीं-`बॉलीवुड में नहीं बचा है कोई सिंगल मैन`
67th Filmfare Award: घर ट्रॉफी लेकर आईं कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ खुशी साझा की है. अपनी पोस्ट में उन्होंने बताया कि आखिरकार उनका सपना पूरा हो ही गया. इसके लिए उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वो बेड पर सोती दिखाई दीं.
नई दिल्ली: कृति सेनन के लिए ये साल बेहद ही खास है उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड (Filmfare Award) जो मिला है. कृति ने सरोगेसी पर आधारित फिल्म मिमी में बतौर लीड काम किया था. इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस रोंगटे खड़ी कर देने वाली थी. उन्होंने इमोशंस को कॉमेडी के जरिए पर्दे पर बखूबी उतारा. ऐसे में 67वें फिल्म फेयर फेस्टिवल में अवॉर्ड जीतना उनके इस साल का हासिल है.
इंस्टा पर लिख दी ये बात
घर ट्रॉफी लेकर आईं कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ खुशी जाहिर कर दी. अपनी पोस्ट में उन्होंने बताया कि आखिरकार उनका सपना पूरा हो ही गया. इसके लिए उन्होंने एख वीडियो भी शेयर किया जिसमें वो बेड पर सोती दिखाई दीं, लेकिन वो बेड पर अकेली नहीं थीं वो अपनी ब्लैक लेडी ट्रॉफी के साथ बेड शेयर कर रही थीं. तकिए पर सिर रखकर कृति ने ट्रॉफी को गले से लगाया हुआ था.
कैप्शन में लिखी ये बात
अपनी इस प्यारी पोस्ट के कैप्शन में कृति लिखती हैं कि आज रात मैं अकेली नहीं सोने वाली मेरा दिल ग्रैटीट्यूड से भरा हुआ है. ब्लैक लेडी फाइनली यहां है. थैंक्यू फिल्मफेयर मेरे काम को पहचान देने के लिए और मेरा सपना पूरा करने के लिए. इसके अलावा कृति ने फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर को धन्यवाद कहा. साथ ही उन्होंनेअपनी बहन और फैमिली को भी थैंक्यू बोला.
कोई नहीं है सिंगल
अवॉर्ड नाइट के दौरान रेड कार्पेट पर उनसे सवाल पूछा गया कि वो फिल्मफेयर के रेड कार्पेट पर अपने साथ किसे लेकर आना चाहती हैं या किसे डेट करना चाहती हैं? कृति कहती हैं कि 'काश! मेरे पास भी एक डेट होताजो मेरे साथ यहां पर होता. मैं नहींजानती कि अब यहां पर कौन सिंगल बचा है. ये बेहद ट्रिकी है ईमानदारी से बताऊं तो ये मुझसे न होगा...यहां कोई सिंगल मेन बचा ही नहीं है.'
ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंट आलिया भट्ट के साथ ऐसे चिल करते दिखाई दिए रणबीर कपूर, जमकर नाचे इस गाने पर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.