नई दिल्ली: गणेश उत्सव को लेकर पूरे देश में धूम देखने को मिल रही है. हालांकि, महाराष्ट्र में इसका रंग ही अलग होता है. अंधेरी के चा राजा से लेकर लालबाग में भी बप्पा की भव्य पंडाल लगाया जाता है. यहां गणपति की काफी बड़ी मूर्ति 9 दिनों के लिए स्थापित की जाती है. गणेश चतुर्थी के मौके पर दूर-दूर से लोग लालबाग चा राजा के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. इनमें आम लोगों से लेकर कई मशहूर हस्तियां भी बप्पा के दरबार में हाजिरी लगाने आती हैं. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा 'कुमकुम भाग्य' की एक्ट्रेस और स्टाफ मेंबर्स के बीच झड़प होती दिख रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिमरन संग बदतमीजी के वीडियो ने किया हैरान


दरअसल, पिछले कुछ वक्त से लालबाग चा राजा के दरबार से कई वीडियोज सामने आ रहे हैं, जिनमें लोग इस बात पर भड़क रहे हैं कि मंदिर का स्टाफ आम लोगों और वीआईपी लोगों के बीच भेदभाव कर रहा है. इसी बीच अब एकता कपूर के शो 'कुमकुम भाग्य' में खुशी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें बताया जा रहा है कि मंदिर के स्टाफ मेंबर्स ने सिमरन तक बदतमीजी की, जिसके बाद एक्ट्रेस की काफी बहसबाजी हो गई.


एक्ट्रेस ने लिखा दिल तोड़ने वाला पोस्ट


 



इस वीडियो को सिमरन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रेड टी-शर्ट में एक स्टाफ मेंबर सिमरन और उनके साथ आई एक अन्य अन्य महिला को सीढ़ियों पर ऊपर की ओर धकेलती नजर आ रही है, जिस पर एक्ट्रेस गुस्से में उनका विरोध कर रही हैं. एक्ट्रेस ने लिखा, 'लालबाग चा राजा के दर्शन का ये अनुभव वाकई दिल तोड़ देने वाला रहा.'


मां के साथ दर्शन करने गई थीं एक्ट्रेस


सिमरन ने इस पोस्ट में आगे लिखा, 'आज मैं अपनी मां के साथ लालबाग चा राजा का आशीर्वाद लेने पहुंची थी, लेकिन स्टाफ मेबर्स का बर्ताव हमारे साथ बहुत बुरा रहा.



यहां एक शख्स ने फोटो खींचते हुए मेरी मां का फोन छीन लिया, जैसे ही उन्होंने अपना फोन लेने की कोशिश की तो स्टाफ मेंबर उन्हें धक्का देने लगे. जब मैं मामला संभालने के लिए बीच में आई तो बाउंसर मुझ पर ही चढ़ गई. मैंने उनके इस बर्ताव को अपने फोन में वीडियो बनाकर कैद करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मेरा फोन छीनने की कोशिश की.'


आम लोगों के लिए उठा रही हैं मुद्दा


सिमरन ने लिखा, 'जब उन लोगों को पता चला कि मैं एक एक्ट्रेस हूं तो वह पीछे हट गए. इस घटना को सबके सामने लाना मुझे अपनी जिम्मेदारी लगती है. इस तरह की जगहों पर लोग अच्छी नीयत से जाते हैं, लेकिन उन्हें इस तरह के अनादर का सामना करना पड़ता है. मैं बिल्कुल मानती हूं कि भीड़ का मैनेज करना चुनौतिपूर्ण होता है, लेकिन ये स्टाफ की जिम्मेदारी है कि वो बिना बुरा बर्ताव किए हालात को संभाले. मैं इस मुद्दे को इसलिए उठा रही हूं ताकि इवेंट ऑर्गेनाइजेर्स की आंखें खुल जाएं और वह भक्तों के साथ सम्मानजनक बर्ताव करें.'


सोशल मीडिया पर भड़के लोग


सिमरन का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा है. वहीं, लोग इसे देखकर बुरी तरह से भड़क भी रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये किस तरह का बर्ताव होता है. वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'लालबाग चा राजा सबसे ज्यादा इन ह्यूमन कमिटी है, उनके अंदर न बप्पा के लिए सम्मान है और न ही लोगों के लिए'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'किसी भी महिला के खिलाफ इस तरह का बर्ताव बिल्कुल स्वाकार्य नहीं है.'


ये भी पढ़ें- Bhoot Bangla: महाभारत और वेदों से कैसे जुड़ेंगे अक्षय कुमार की फिल्म के तार, कहानी को लेकर आया बड़ा अपडेट


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.