नई दिल्ली:Lata Mangeshkar Birth anniversary: मध्यप्रदेश के इंदौर में 28 सितंबर 1929 को जन्मी लता मंगेशकर आज हमारे बीच नहीं  हैं, लेकिन उनके गाने आज भई हमें उनकी मौजूदगी का एहसास दिलाते हैं. लता दीदी को संगीत विरासत में मिला था, क्योंकि उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर मराठी थिएटर एक्टर, म्यूजिशियन और वोकलिस्ट थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह सिंगर नहीं बल्कि राजनीति में अपना करियर बनाना चाहती थीं, लेकिन वीर सावरकर के कहने पर उन्होंने राजनीति को छोड़ दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीर सावरकर ने दी थी सलाह


लता मंगेशकर की बायोग्राफी, लता: सुर-गाथा में इस किस्से का जिक्र किया गया है. लता दीदी देश की सेवा करना चाहती थीं. उन्होंने इस चीज के लिए प्रण भी ले लिया था. जब उन्होंने वीर सावरकर को बताया कि वह समाज सेवा के लिए राजनीति में आना चाहती हैं.  उनकी बात सुनकर वीर सावरकर ने उन्हें बड़ी सलाह दी. उन्होंने लता मंगेशकर से कहा कि तुम्हारे पिता का संगीत क्षेत्र में बहुत नाम है. उनकी तरह तुम भी संगीत के जरिए देश की सेवा कर सकती हो.  जिसके बाद लता दीदी ने राजनीति में न आने का फैसला किया.


दिलीप कुमार की बदौलत सीखी उर्दू-हिंदी भाषा


लता दीदी का पालन-पोषण मुंबई में हुआ था. यही कारण था कि उनकी बोलचाल की भाषा मराथी थी. वह हिंदी साफ तरीके से नहीं बोल पाती थी. जब उन्होंने हिंदी सिनेमा के लिए गाना शुरू किया था, तो लोग उन्हें मराठी होने के ताने मारते थे.



इसके बात जब लता मंगेशकर दिलीप कुमार से मिली तो उन्होंने उनका गाना सुनकर कहा कि मराठी लोगों की बोली में थोड़ी दाल-भात की बू आती है. लता दीदी को ये बात बहुत बुरी लगी और उन्होंने जिद में उर्दू और हिंदी सीखी. 


राजा जी के प्यार में दीवानी हुई लता मंगेशकर


लता मंगेशकर ने कभी शादी नहीं की थी. कहा जाता है कि लता जी को डूंगरपुर राजघराने के महाराजा राज सिंह से मोहब्बत हो गई थी. लेकिन महाराज ने अपने माता पिता से वादा किया था कि वो किसी भी आम घर की लड़की को उनके घर की बहू नहीं बनाएंगे. इसी वजह से उन्होंने लता जी से शादी नहीं की थी. लेकिन उन्होंने कभी किसी और से भी शादी नहीं की न ही लता दीदी ने किसी और को अपना हमसफर बनाया.


ये भी पढ़ें- Ranbir Kapoor Birthday: जब रणबीर कपूर ने अपनी गर्लफ्रेंड को बहन के कपड़े कर दिए थे गिफ्ट, ऐसे खुली थी पोल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.