`अगर मुझे जीने का मौका मिलता है, तो मैं अपनी पत्नी के लिए जीना चाहता हूं`, मौत से कुछ दिन पहले एक्टर ने जताई थी इच्छा
Irrfan Khan: इरफान खान का करियर जितना लाजवाब था, उतनी ही पर्सनल लाइफ सुलझी हुई थी. एक्टर को तामझाम वाली जिंदगी के बजाए, सादगी से जीना भाता था. अपने आखिरी वक्त तक वह अपनी पत्नी सुतापा के लिए जीने इच्छा जाहिर करते रहे...
नई दिल्ली:Irrfan Khan: वक्त आपको वो भी सिखा देता है, जो आप सीखना नहीं चाहते...एक्टर का ये डायलॉग उनके परिवार पर काफी फिट बैठता है. न चाहकर भी इरफान का परिवार उनके बिना अपनी जिंदगी गुजार रहा है. अपनी पत्नी सुतापा पर जान छिड़कने वाले इरफान ने आखिरी इंटरव्यू में यही इच्छा जाहिर की थी. मानों जैसे न चाहते हुए भी उन्हें अपने जाने का एहसास हो गया था. लेकिन वह कहते रहे कि अपनी पत्नी के लिए अपने बच्चों के लिए मुझे जीना है.
दिल्ली के मंडी हाउस से शुरू हुई प्रेम कहानी...
इरफान और सुतापा की प्रेम कहानी दिल्ली के मंडी हाउस में स्थित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से शुरू हुई थी. दोनों के बीच पहले गहरी दोस्ती हुई, फिर दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर शादी कर दोनों हमसफर बन गए. सुतापा और इरफान एक एक्टिंग सेशन के दौरान पहली बार मिले थे. वह दिल्ली में लड़कियों को दोस्त के रूप में देख काफी हैरान थे. फिर उनकी दोस्त बनीं सुतापा. दोनों जी भरकर खुलकर बात करने लगे.
शादी से पहले प्रेग्नेंट हुई सुतापा...
दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई थी. इरफान और सुतापा लिव इन में रहने लगे थे. कुछ समय बाद वह प्रेग्नेंट हो गईं. अब जब इरफान से लोग शादी का पूछने लगे तो दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली. इरफान सुतापा के लिए धर्म बदलने के लिए तैयार थे, लेकिन लड़की के परिवार ने उन्हें जैसे वे थे वैसे ही अपना लिया था.
आखिरी इंटरव्यू में कही दिल की बात...
2020 में अपने आखिरी इंटरव्यू में इरफान खान ने अपने दिल की बात शेयर की थी. उन्होंने कहा था कि मैंने अपने बड़े बेटे को ग्रोथ करते देख लिया है. वहीं छोटे को देख रहा हूं. मेरे पास उन्हें आगे बढ़ता देखने के लिए काफी टाइम है. मैं उनके साथ खूब वक्त बिताना चाहता हूं.
सुतापा के लिए जीना है...
इरफान खान ने अपने दिल की बात शेयर करते हुए कहा था- 'अगर मुझे जीने का मौका मिलता है, तो मैं सुतापा के लिए जीना चाहता हूं. यह हमार एक उतार-चढ़ाव वाला सफर रहा है. हमारे लिए एक यादगार ट्रिप, जिसमें खुशी के भी तमाम पल हमने जीए. परिवार के रूप हम दोनों और करीब आए और गम-खुशी सब आपस में शेयर की.'
ये भी पढ़ें- Irrfan Khan Death Anniversary: इरफान खान की जिस फिल्म पर हुआ था जमकर वबाल, उसने जीते थे 8 ऑस्कर अवॉर्ड
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप