Salman Khan VS Lawrence Bishnoi: सलमान खान के करीबी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. उनके परिवार, दोस्त और सभी चाहने वालों को एक्टर की चिंता सताने लगी है. कुछ समय पहले ही सलमान खान के पिता दिग्गज लेखक सलीम खान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि एक्टर ने कुछ गलत नहीं किया है, इसलिए वो किसी से माफी भी नहीं मांगेंगे. इसके बाद अब लॉरेंस बिश्नोई के कजिन रमेश बिश्नोई ने एक सनसनीखेज दावा किया है. उनका कहना है कि एक वक्त था जब सलमान ने बिश्नोई समाज के सामने पैसों का ऑफर कर दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सलीम खान के बयान के बाद आया बिश्नोई का रिएक्शन


एनडीटीवी से हाल ही में बात करते हुए रमेश बिश्नोई ने कहा, 'उनके पिता सलीम खान का कहना है कि लॉरेंस गैंग ये सब सिर्फ पैसों के लिए कर रहा है. हालांकि, मैं उन्हें याद दिला दूं कि उनका बेटा सलमान खान हमारे समुदाय के पास एक खाली चेक लेकर आया था और हमसे उसमें अपनी मर्जी का अमाउंट भरने के लिए कहा था. अगर हमें उनके पैसों की ही भूख होती तो हम उसी वक्त उनसे पैसे ले लेते. जब काले हिरण वाली घटना हुई तो पूरा बिश्नोई समुदाय बहुत गुस्से में था. हर बिश्नोई का खून खौल उठा था.'


अदालत पर छोड़ा था फैसला


रमेश बिश्नोई ने आगे कहा, 'हमने इस मामले का फैसला अदालत पर छोड़ दिया था. अदालत ने सलमान को 5 साल जेल की सजा सुनाई, लेकिन वो कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक गए. जबकि कोर्ट में लॉरेंस के खिलाफ कोई भी अपराध साबित नहीं हो पाया है. हमारे बिश्नोई समाज का मजाक उड़ाया गया और ऐसे में समाज का गुस्सा होना भी स्वाभाविक सी बात है. आज पूरा बिश्नोई समाज लॉरेंस के साथ खड़ा है.'


लॉरेंस बिश्नोई के पास है 110 एकड़ जमीन


इसके अलावा रमेश ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में लॉरेंस बिश्नोई का नाम आने के सवाल पर कहा, 'बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में लॉरेंस शामिल था या नहीं, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा.' रमेश बिश्नोई का यह भी कहना है, 'लॉरेंस वसूली नहीं करता. उसके पास 110 एकड़ जमीन है. उसके दो भाई हैं, जो जमींदार हैं. जिस शख्स के पास 110 एकड़ की जमीन है वो ये सब पैसे के लिए करेगा? जहां तक वसूली की बात है उसके नाम पर दूसरे लोग वसूली कर रहे हैं.'


ये भी पढ़ें- दिवाली बैश के लिए कॉपी करें शिल्पा शेट्टी का ये डेजलिंग लुक, मुड़-मुड़कर देखेगा हर शख्स


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.