नई दिल्लीः Bhupinder Singh Death: दिग्गज प्लेबैक सिंगर भूपिंदर सिंह का सोमवार शाम मुंबई में निधन हो गया. उनकी पत्नी और गायिका मिताली सिंह ने इसकी पुष्टि की है. उनकी पत्नी मिताली ने बताया, "वह कुछ समय से मूत्र संबंधी समस्याओं सहित कई स्वास्थ्य जटिलताओं से पीड़ित थे."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

82 वर्षीय गायक के अंतिम संस्कार की व्यवस्था सहित आगे की जानकारी बाद में साझा की जाएगी.


भूपिंदर सिंह ने मौसम, दूरियां समेत कई फिल्मों में गाए थे गाने
भूपिंदर सिंह को 'मौसम', 'सत्ते पे सत्ता', 'आहिस्ता आहिस्ता', 'दूरियां', 'हकीकत' और कई अन्य फिल्मों में उनके यादगार गीतों के लिए याद किया जाता है. उनके कुछ प्रसिद्ध गीतों में 'होके मजबूर मुझे, उसने बुलाया होगा', (मोहम्मद रफी, तलत महमूद और मन्ना डे के साथ), 'दिल ढूंढता है', 'दुक्की पे दुक्की हो या सत्ते पे सत्ता' (कई गायक) आदि हैं.


पिता से सीखा था गिटार बजाना
भूपिंदर सिंह मशहूर भारतीय संगीतकार और गजल गायक थे. उन्होंने बचपन में अपने पिता से गिटारा बजाना सीखा था. उनका जन्म 6 फरवरी 1940 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. उनके पिता नत्था सिंह भी शानदार संगीतकार थे. 


ऑल इंडिया रेडियो में बतौर गायक किया काम
भूपिंदर सिंह ने दिल्ली आने के बाद ऑल इंडिया रेडियो के लिए गायक और गिटारवादक के रूप में काम किया. उनको साल 1964 में संगीतकार मदन मोहन ने उन्हें पहला बड़ा ब्रेक दिया था. 


मिताली मुखर्जी से की शादी
साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म में गुलजार के लिखे गीत वो 'जो शहर था' से भूपिंदर सिंह को प्रसिद्धि हासिल हुई थी. उन्होंने साल 1980 में बांग्ला गायिका मिताली मुखर्जी से शादी की थी. उनकी कोई संतान नहीं थी. 


यह भी पढ़िएः Kajol Web Series Debut: 47 की उम्र में डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं काजोल, मेकर्स ने शेयर किया टीजर


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.